अगर आपके घर में शादी है या फिर कोई फंक्शन है और आपको शॉपिंग करने का मौका नहीं मिला है तो चिंता की कोई बात नहीं। वैसे भी औरतों के वॉर्डरोब में इतनी साड़ियां होती हैं कि वो रोज एक नया निकालकर भी पहनें तो कमी नहीं पड़ेगी। साथ ही आपने अलग-अलग फंक्शन पर अलग-अलग साड़ियां तो खरीदी ही होंगी या फिर कभी किसी से मिली होंगी तो आप इन्हीं साड़ियों को अलग-अलग फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं। जैसे कि बनारसी साड़ी, घारचोला साड़ी, सिल्क साड़ी या फिर कांजीवरम सिल्क साड़ी। तो, आइए जानते हैं कैसे इन साड़ियों को एक नए लुक से खाथ ट्राई करें।
पुरानी साड़ी को नए लुक में कैसे बदलें?
बनारसी साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहनें
पुरानी बनारसी साड़ी को आप नया लुक दे सकती हैं। जैसे कि आप इस साड़ी को सीधा पल्ला करके एक अलग ही तरीके से ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस साड़ी के साथ अलग से दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप इसे अलग से हैवी ब्लॉज और ज्वैलरी के साथ कैरी कर सकती हैं जो कि इस पूरे लुक को अलग से कंप्लीट कर देगा। इन दौरान आप अपने बालों में फूलों का बन बना सकती हैं।
लहंगे की तरह पहनें घरचोला साड़ी
आप अपनी घरचोला साड़ी को किसी लहंगे की तरह ट्राई कर सकती हैं। आपने कुछ दिनों पहले सोनम कपूर को देखा भी था जिसमें अपने मां की पुरानी घारचोला साड़ी को उन्होंने लहंगे की तरह पहना था। तो, आपको करना ये है कि आप तय कर लें कि आपको ब्लॉज कैसा पहनना है और बालों में लंबी चोटी कैसे बनानी है और फिर उस घारचोला साड़ी को पहनें। ये आपके लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर देगी।
सिल्क साड़ी को साउथ इंडियन गहनों के साथ पहनें
सिल्क साड़ियों को आप साउथ इंडियन गहनों के साथ पहन सकते हैं जो कि आपको एक नया लुक देगा। तो, आपको करना ये है कि थोड़ी हैवी बॉर्डर साड़ी वाली सिल्क साड़ी का चुनाव करें और इसे खुले हुए पल्ले के साथ पहनें। इस दौरान बालों से लेकर कान और गले तक को साउथ इंडियन ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें। इस तरह से आप शादी में बिलकुल अलग और खूबसूरत नजर आएंगी।