Banarasi Co-ord Sets: यूं तो बनारसी साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। ये कभी “आउट ऑफ फैशन” (Out of Fashion) यानी चलन से बाहर नहीं होती है। मगर कई बार इन्हें पहनते-पहनते महिलाओं का मन भर जाता है। ऐसे में इन्हें पैक करके अलमारी में रख दिया जाता है। इसी तरह से घर पर ज्यादातर मां की पुरानी साड़ी अलमारी में ही बंद पड़ी रह जाती है। अक्सर जरूरत पड़ने पर हम बाजार से लेटेस्ट फैशन वाली चीजें खरीद लाते हैं।
इस तरह कपड़ों के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है। ऐसे में थोड़ा सा स्मार्ट बनकर आप दोनों चीजों को बचा सकती हैं। जी हां, घर में रखी पुरानी बनारसी साड़ी से आप अपने लिए Indo-Western Co-ord Sets तैयार करवा सकती हैं। ये इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इतना ही नहीं शादी-पार्टी के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हैं।
बनारसी साड़ी का री-यूज करके Banarasi Co-ord तैयार करवा सकती हैं। ये सेट पहनकर आप सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं दिखेंगी, बल्कि फैशन के साथ कनेक्टेड और कल्चर से जुड़ी भी लगेंगी। बनारसी साड़ी से किस तरह के Co-ord सेट्स बनवाए जा सकते हैं, आइए जानें।
शॉर्ट कुर्ता विद स्कर्ट बनारसी को-ऑर्ड
बनारसी साड़ी से आप शॉर्ट कुर्ता विद स्कर्ट बनारसी को-ऑर्ड तैयार करवा सकती हैं। इससे आपको एथनिक लुक मिलेगा। इसको तैयार करवाते समय एक बात का ख्याल रखें हमेशा थ्री-क्वार्टर स्लीव्स वाला शॉर्ट कुर्ता और उससे मैचिंग घेरदार स्कर्ट बनवाएं। इसके साथ ही स्कर्ट की घेर में Banarasi पल्लू को काटकर जोड़ें।
क्रॉप टॉप संग फ्लेयर्ड पैंट बनारसी सेट
ट्रेडिशन लुक के लिए आप Banarasi साड़ी से बना क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड पैंट स्टाइल में Co-ord सेट तैयार करवा सकती हैं। रिच लुक के लिए आप टॉप की हेमलाइन में साड़ी की जरी बॉर्डर का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं फ्लेयर्ड पैंट को Palazzo या Sharara लुक में बनवाएं।
बॉक्सी टॉप विद सिगरेट पैंट बनारसी सेट
ऑफिस पार्टी के लिए आप बॉक्सी कट टॉप और सिगरेट पैंट में Co-ord Set तैयार करवाएं। इसमें आप Banarasi साड़ी के मोटिफ्स को टॉप के पॉकेट्स के लिए इस्तेमाल करें। साथ ही स्लीव्स या कॉलर पर लगाएं।
