Banana Peels for Plants: सर्दियों के मौसम में टमाटर के पौधों में कई बार पत्तियां तो खूब आती हैं, लेकिन न तो फूल दिखाई देते हैं और न ही फल। दरअसल, टमाटर के पौधों में यह समस्या पोषण की कमी और सही से देखभाल नहीं करने के कारण होती है।

वहीं, कई बार लोग पौधों में रोज पानी देते हैं और समय-समय पर गमले को धूप में भी रखते हैं। हालांकि, इन सबके बाद भी पौधे में फल नहीं आते है। ऐसे में अगर आपके पौधे में भी फूल-फल नहीं आ रहे हैं, तो आप उसमें केले के छिलके की खाद डाल सकते हैं।

केले के छिलके से बने खाद का करें उपयोग

टमाटर के पौधे में कई बार फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल और फल नहीं आते। ऐसे में आप इसमें केले के छिलकों से बनी खाद डाल सकते हैं। दरअसल, केले के छिलकों की खाद में पोटैशियम की मात्रा अच्छी होती है। केले के छिलकों से बनी खाद टमाटर के पौधे के लिए काफी लाभकारी होती है।

केले के छिलकों से कैसे बनाएं खाद

केले के छिलकों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 केले के छिलके लें और उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन छिलकों को 1 लीटर पानी में डालकर एक दिन के लिए भिगो दें। अगले दिन इस पानी को छान लें। इस पानी में पोटैशियम की मात्रा अधिक हो जाती है।

इस बात का रखें खास ध्यान

अब आप इस पानी को सीधे टमाटर के पौधे की जड़ों में डाल सकते हैं। सप्ताह में एक बार इस खाद को डालने से कुछ ही दिनों में पौधे में नई कलियां दिखाई देने लगेंगी।