सर्दियों में कम नमी होने के कारण स्किन डल और रूखी नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन को मुलायम और हेल्दी रखने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो महंगे होने के साथ-साथ केमिकल वाले भी होते हैं। ये प्रोडक्ट्स कई बार फायदे की जगह नुकसान भी करते हैं। ऐसे में आप केले के छिलके से फेस पैक तैयार कर चेहरे पर लगा सकते हैं।
केले के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा पर जमने वाली गंदगी और फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं। इसके फेस पैक को लगाने से चेहरे की टैनिंग और पिग्मेंटेशन भी कम होता है। केले के छिलके से बने फेस पैक को लगाने से डेड स्किन आसानी से हट जाती है, जिससे स्किन नेचुरली ब्राइट और सॉफ्ट होती है।
फेस पैक बनाने की विधि
केले के छिलके से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दो केले लें और इनके छिलकों को अच्छी तरह धो लें। अब इन छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में पीस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसके बाद एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। दरअसल, शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है, वहीं गुलाबजल त्वचा को ठंडक देकर पोर्स को टाइट करता है।
फेस पैक कैसे लगाएं?
इस फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक सूखने दें। कुछ समय बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें।
केले के छिलके से बने फेस पैक लगाने के फायदे
केले के छिलके से बने फेस पैक को लगाने से चेहरे की ड्राइनेस कम हो जाती है। यह त्वचा को हेल्दी रखने में भी काफी मददगार होता है, साथ ही यह स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
