Ball Pen Ink Remover: बच्चों की स्कूल ड्रेस पर इंक का दाग लगना काफी आम है। कई बार तो जेब में रखा पेन लीक कर जाता है, तो कभी-कभी खेलते-कूदते समय कपड़ों पर ही स्याही फैल जाती है, जिसके कारण स्कूल ड्रेस खराब हो जाता है। खासकर सफेद कपड़ों पर लगे इंक काफी दूर से ही नजर आने लगते हैं। वहीं, इसके कारण पैरेंट्स को काफी परेशानी भी होती है। दरअसल, सफेद कपड़े पर लगे इंक दूर से ही साफ-साफ दिखाई देते हैं।

ऐसे में कई बार पैरेंट्स की चिंता होती है कि बच्चों के स्कूल ड्रेस पर लगी इंक को कैसे हटाया जाए? अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे घर पर ही मौजूद कुछ आसान चीजों की मदद से स्कूल ड्रेस पर लगे जिद्दी से जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए सात असरदार उपाय लेकर आए हैं, जिससे स्कूल ड्रेस को बिना नुकसान पहुंचाए आप इंक के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का करें उपयोग

स्कूल ड्रेस पर लगे इंक के दाग को साफ करने के लिए आप घर पर मौजूद बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। यह एक प्रभावी क्लीनिंग एजेंट है, जो दाग हटाने में काफी असरदार होता है। दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्याही लगे हिस्से पर लगाएं और लगभग 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे हल्के ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। इस तरह आप कपड़े को आसानी से साफ कर सकते हैं।

नींबू का रस और नमक का करें उपयोग

कपड़ों पर लगे इंक को आप नींबू का रस और नमक से आसानी से साफ कर सकते हैं। दरअसल, नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो इसको आसानी से साफ कर देता है। इसके लिए सबसे पहले दाग वाले हिस्से पर नींबू का रस डालें। इसके ऊपर आप हल्का नमक छिड़क कर छोड़ दें। अब आप इसको साधारण पानी से धो लें। इस तरह आप आसानी से साफ कर सकते हैं।

सफेद सिरका

सफेद स्कूल ड्रेस से इंक को आप व्हाइट विनेगर की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। सफेद सिरका दाग हटाने वाला एक अच्छा एजेंट होने के साथ-साथ केमिकल फ्री भी है। इसके लिए एक कप सफेद सिरके में थोड़ा पानी मिलाएं। अब इसमें कपड़े को कुछ देर भिगोकर रखें और हल्के हाथों से ब्रश से दाग को रगड़ें। यह स्याही को दाग को हटाता ही है, साथ ही कपड़े को भी खराब होने से बचाता है।

गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? इस सीक्रेट टॉनिक से पत्तों से ज्यादा होगी फूलों की भरमार

टूथपेस्ट से करें क्लीनिंग

कपड़े से इंक को निकालने के लिए टूथपेस्ट भी काफी कारगर होता है। इसके लिए आप बिना जेल वाला सफेद टूथपेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए इंक के दाग पर टूथपेस्ट लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। अब ब्रश से दाग को हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से इसको धो लें।

अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर

अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर भी दाग को हटाने के लिए काफी कारगर है। यह गहरे से गहरे दाग को भी आप आसानी से इसको क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल को अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोएं। अब उसे दाग पर दबाते हुए स्याही को धीरे-धीरे हटाएं और पानी से धो लें।

हैंड सैनिटाइजर का करें उपयोग

आप हैंड सैनिटाइजर से भी आप इसको आसानी से साफ कर सकते हैं। हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहॉल स्याही को घोलने का काम करता है। इसके लिए दाग पर थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप हल्के हाथों से ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः Vidur Niti: विदुर नीति में छिपा है सफलता का राज, हर फिल्ड में कामयाबी के लिए याद रखें ये 5 बातें