Happy Eid al-Adha 2019 (Bakrid Eid Mubarak) Wishes Images, Status, Quotes, Messages: देश में मुस्लिमों का महत्वपूर्ण बकरीद का पर्व 12 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा। बकरीद को ईद उल जुहा और ईद उल अज़हा के नाम से भी जाना जाता है। बकरीद को ईद के दो महीने बाद मनाया जाता है। इस अहम दिन पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है। बताया जाता है कि सम्पन्न मतलब आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमान ही कुर्बानी देते हैं। मुस्लिम इस दिन अल्लाह याद करते हैं। कुर्बानी के बाद गरीबों और जरूरतमंद लोगों में मीट का बड़ा हिस्सा बांट दिया जाता है। इसके साथ लोग एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद देते हैं।

बकरीद पर लोग परिजनों, दोस्त और रिश्तेदारों को फेसबुक मैसेज, वाट्सएप्प मैसेज, विशेज और कोट्स भेजकर मुबारकबाद देते हैं। इसलिए अगर आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बकरीद की बधाई देना चाहते हैं तो हम लाएं हैं आपके लिए बेहद ही खास इन मैसेज, शायरी, फेसबुक, वाट्सएप्प स्टेटस और SMS, जिन्हें भेजकर आप मुबारकबाद दे सकते हैं।

sawan somvar 2019/Bakra Eid : धार्मिक दृष्टि से आज का दिन है खास, शिवभक्तों की शंखनाद और मस्जिदों से अजान एक साथ सुनाई दे रहे

Happy Eid al-Adha 2019 Wishes Images: ईद-उल-अजहा की मुबारक

चलो हम ईद मनाएं कि जश्न का दिन है
खुशी के गीत सुनाएं कि जश्न का दिन है
रुखों पे फूल खिलाएं कि जश्न का दिन है
दिलों में प्रीत जगाएं कि जश्न का दिन है
बकरीद की मुबारकबाद

Happy Bakrid 2019: ईद की मुबारकबाद

सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का दिल ने..
क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं
बकरीद की मुबारकबाद

Happy Eid al-Adha 2019 Wishes Images: ईद-उल-अजहा की मुबारक

Happy Bakrid 2019: ईद की मुबारकबाद

खुदा आपको अता करे
सेहत, रहमत, नेमत, इज़्ज़त, बरक़त, दौलत..
शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब
बकरीद की मुबारकबाद!

Happy Bakrid 2019: ईद की मुबारकबाद

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

Happy Bakrid 2019: ईद की मुबारकबाद

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी
आप सदा यूं ही मुस्कराएं
बकरीद की मुबारकबाद

Happy Bakrid 2019: ईद की मुबारकबाद