Baisakhi 2025 Rangoli Designs: बैसाखी का त्योहार पंजाब और हरियाणा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार खास कर सिख समुदाय के लोगों के लिए काफी अहम होता है। नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक हर साल बैसाखी के दिन से ही सिख धर्म में नए साल की शुरुआत होती है। इस साल यह त्योहार आज यानी 13 अप्रैल को मनाई जा रही है।
बैसाखी के मौके पर लोग मिठाई और तरह तरह के पकवान बनाते हैं। इस दौरान घर पर भी मेहमान आते हैं, जिसका मिठाइयों से मुंह मीठा कराया जाता है। ऐसे में आप इस दिन अपने घर पर रंगोली भी बना सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से अपने घर के आंगन और बालकनी में बना सकते हैं।