‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बेहतरीन कॉमेडी शो है। पिछले कई सालों से यह शो लोगों के दिल पर राज कर रहा है। इसमें मौजूद सारे कैरेक्टर्स ने बेहतरीन एक्टिंग की है। इस शो का हर किरदार शो के लिए बहुत अहम है। शो में बाबूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। अमित भट्ट पहले भी कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, लेकिन बाबूजी के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। बता दें कि बाबूजी ने शो में जेठालाल के पिता का रोल किया है, लेकिन वास्तव में वह उनसे 4 साल छोटे हैं। दिलीप जोशी जहां 51 साल के हैं वहीं अमित भट्ट 47 साल के हैं। आइए जानते हैं बाबूजी यानि अमित भट्ट की लाइफ से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-

एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं: बॉलीवुड तड़का के मुताबिक, अमित भट्ट सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ में नजर आ चुके हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो कि शुरुआत 28 जुलाई 2008 में हुई थी, तब से शो में अमित भट्ट यानि बाबूजी लगातार दिख रहे हैं। इस शो में वह इतने समय से दिख रहे हैं कि लोग अब उनका असली चेहरा भी भूल गए होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित भट्ट इस शो के एक एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

अमित भट्ट लव लाइफ: अमित भट्ट शादीशुदा हैं और यह काफी रोमांटिक और डेडिकेटेड भी हैं। इस बात का अंदाजा आप अमित भट्ट के इंस्टाग्राम के अकाउंट से लगा सकते हैं। जहां आए दिन वह अपनी पत्नी के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अमित भट्ट जुड़वां बेटों के पिता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित भट्ट के बेटे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ चुके हैं।

अमित भट्ट का गुजराती फिल्मों में बड़ा नाम हैं: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित को फिल्मों और सीरियल के साथ-साथ स्टेज शोज करना भी बहुत पसंद है। उन्होंने अब तक बाहर ‘आव तारी बैरी बतावू’, ‘गुपचुप-गुपचुप’, ‘परके पैसा लीला लहर’ और ‘चेहरा पर मारोरु’ जैसे फेमस स्टेज शोज में काम किया है। वैसे आपको बता दें, अमित भट्ट गुजराती सिनेमा के एक दिग्गत स्टार हैं। उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में बेहतरीन रोल्स प्ले किए हैं।