Khatu Shyam Birthday Ki Hardik Shubhkamnaye: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्म हुआ था। 2025 में यह तिथि 1 नवंबर को पड़ रही है।

राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूधाम मंदिर में इस दिन विशेष उत्सव का आयोजन होता है। श्याम प्रेमियों में इसे लेकर बहुत उत्साह देखने को मिलता है। दूर-दूर से लोग उनके दर्शन करने खाटू श्याम धाम पहुंचते हैं। पूजा-अर्चना करते हैं और उनके नाम का गुणगान करते हैं। आप भी भगवान श्याम से जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) पर अपने मित्रों और करीबियों के ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

शीश का दान देकर, बन गए कलयुग के भगवान।
ऐसे हैं मेरे बाबा श्याम, हारे को जिताना जिनका काम।
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2025

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब खाटू वाले श्याम पर छोड़ दो
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2025

सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2025

जब जब हूं मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2025

श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा।।
।। हैप्पी बर्थडे मेरे श्याम।।

ना मांगू मैं महल
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति ।।
।। जय बोलो श्री श्याम की।।

मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना।
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना।।
सभी मिलकर बोलों जय श्रीश्याम