छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज (Dhirendra Krishna Shastri) अपने दिव्य दरबार और अनोखे अंदाज के चलते पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुके हैं। 27 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर कथावाचन करते रहते हैं और उनकी कथा सुनने के लिए लाखों लोगों का जमावड़ा लगता है। वहीं, कई लोग उन्हें ‘पर्ची वाले बाबा’ के नाम से भी जानते हैं।

अपने दरबार में धीरेंद्र शास्त्री लोगों के नाम की पर्चियां निकालकर उनको उनकी समस्याओं से ना केवल अवगत कराते हैं, बल्कि उसका निदान भी बताते हैं। यही वजह है कि भारत में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है। इतना ही नहीं, लोग बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए भी उत्सुक नजर आते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का खास डाइट प्लान बताने जा रहे हैं।

क्या खाते हैं धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री?

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने बताया, ‘पहले हम दिन में कभी भी कितनी भी रोटी खा लिया करते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब हम दिन में केवल एक बार ही रोटी या चावल खाते हैं वो भी रात के समय में।’ पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘आहार की शुद्धि जिसकी हो जाती है, उसके व्यवहार की शुद्धि भी खुद-ब-खुद हो जाती है। इसलिए अब हम दिन में फलाहार करते हैं और रात के समय रोटी या चावल जो हुआ वो खा लेते हैं।’

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कहा, ‘हमें चाय पीना बहुत पसंद है। इसलिए एक समय ऐसा था जब एक दिन में हम 30 से 40 कप चाय पी जाया करते थे, लेकिन अब इसपर भी कंट्रोल कर लिया है। पहले के मुकाबले अब बहुत कम चाय पीते हैं, जो सेहत के लिए भी काफी अच्छा है।’

बता दें कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री फिलहाल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। यहां वे आज यानी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक कथावाचन करने वाले हैं।