Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Rangoli Designs Photos: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। इसे लेकर संपूर्ण भारत वासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। हर ओर खुशी का माहौल है। साथ ही पूरा देश जश्न मनाने को तैयार है। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस ऐतिहासिक अवसर को दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में 22 जनवरी को यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
Ayodhya Ram Mandir Wishes WhatsApp Status Video Images
राम लला के स्वागत में लोग अपने घर आंगन को रंगबिरंगी लाइट्स, मिट्टी के दीया, मोमबत्ती और झालर से सजा रहे हैं। इन सब के अलावा क्योंकि दिवाली के त्योहार पर रंगोली बनाने का रिवाज भी है। ऐसे में अधिकतर लोग प्रभु श्री राम के स्वागत में अपने घर के आंगन में रंगोली बनने की योजना भी बना रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद शानदार रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं। इन लेटेस्ट डिजाइन की मदद से बनी रंगोली आपके घर की खूबसूरती और आपके मन में राम मंदिर के उत्साह को चार चुना और बढ़ा देगी।
राम के स्वागत में इन रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना आंगन
इस तरह बनाएं सिपंल डिजाइन
अगर आप पहली बार रंगोली बना रहे हैं, तो इन डिजाइन्स की मदद ले सकते हैं। ये दिखने में जितने सुंदर हैं, इन्हें बनाना भी उतना ही आसान है।


राम-सीता रंगोली डिजाइन
आप रंगोली के माध्यम से भगवान श्री राम और माता सीता के अटूट बंधन को दर्शाने के लिए इस तरह की 3डी इफेक्ट वाली रंगोली बना सकते हैं।



छोटे डिजाइन
इन सब से अलग अगर आप रंगोली के छोटे डिजाइन की तलाश में हैं, जो झटपट बनकर तैयार हो जाएं, साथ ही दिखने में बेहद खूबसूरत भी लगें, तो आप इन डिजाइन्स की मदद ले सकते हैं।



