बालों को शाइनी, खूबसूरत बनाने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बालों में तेल लगाना जरूरी है। बालों में ऑयलिंग करने से बाल मजबूत और हेल्दी बनते हैं। बालों की फ्रिजिनेस कम होती है और बाल टूटने का खतरा भी नहीं होता। बालों को हाइड्रेट रखने के लिए बालों पर ऑयलिंग करना जरूरी है। ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल घने और चमकदार भी बनते हैं। ऑयलिंग करने से बालों के साथ ही स्कैल्प को भी फायदा पहुंचता है।
जब आप अपने स्कैल्प की धीरे से मालिश करते हैं, तो यह एक्सफोलिएशन में मदद करती है, जिससे कभी-कभी बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है। हेयर ऑयलिंग बालों के लिए बहुत जरूरी है लेकिन हम इस जरूरी काम को करने में कई बार कुछ गलतियां करते हैं जिससे बालों को फायदा पहुंचने के बजाए बालों को नुकसान पहुंचता है। बालों में ऑयलिंग करने के बाद कुछ गलतियां करने से हेयर फॉल और डैंड्रफ की परेशानी बढ़ सकती है, इसलिए आप आज ही अपनी इन गलतियों में सुधार कर लें।
बालों में तेल लगाकर कंघी करेंगे तो हेयर फॉल बढ़ेगा:
बालों में तेल लगाने के बाद बाल उलझ जाते हैं और उलझे हुए बालों में सीधे कंघी करने से हेयर फॉल की परेशानी बढ़ने लगती है। ऑयलिंग के बाद कंघी करना सबसे बड़ी गलती है। ऑयलिंग के बाद स्कैल्प को आराम मिलता है और ऐसे में कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं।
ऑयलिंग के बाद बालों को टाइट नहीं बांधे:
बालों में तेल लगाने के बाद बालों को टाइट बांधने से सिर दुखने लगता है और बाल ज्यादा टूटते हैं। हेयर फॉल से बचाव के लिए आप बालों को ऑयलिंग के बाद नहीं बांधें।
मसाज में बालों को रगड़ने से हो सकता है नुकसान:
कुछ लोग हेयर ऑयलिंग के दौरान बालों को टाइट करके रगड़ते हैं जिससे बालों के टूटने का खतरा अधिक रहता है। अगर आप भी तेल को ऑब्जर्ब करने के लिए बालों को रगड़ते हैं तो अपनी इस आदत को बदल लीजिए। बाल रगड़ने से कमजोर होकर जल्दी टूटते हैं।
रात भर तेल नहीं लगाएं:
कुछ लोगों की सोच है कि पूरी रात तेल का इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी रहेंगे और बालों को ज्यादा पोषण मिलेगा। ऐसा करने से बाल ज्यादा टूटते हैं। आप शैंपू करने से 1-2 घंटे पहले ही बालों पर ऑयलिंग करें।
डैंड्रफ है तो स्कैल्प पर तेल नहीं लगाएं:
अगर आपको डैंड्रफ की परेशानी है तो बालों पर तेल नहीं लगाएं बल्कि स्कैल्प को साफ़ करने के लिए एलोवेरा जेल, नीम के पत्ते या नीम के तेल का उपयोग करें आपके बालों का बेहतर ट्रीटमेंट होगा।