सर्दी-गर्मी या फिर बरसात का मौसम हो, हर मौसम में स्किन को देखभाल की जरूरत होती है। स्किन केयर प्रोडक्ट में सबसे पहले जिस चीज का नाम आता है वो है साबुन। केमिकल बेस साबुन स्किन की सफाई ही नहीं करता बल्कि स्किन का सारा मॉइश्चर भी छीन लेता है। केमिकल बेस साबुन का इस्तेमाल, धूल मिट्टी,डस्ट और पॉल्यूशन स्किन की सारी रंगत छीन लेता है। स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट को नेचुरल प्रोडक्ट से रिप्लेस करें। नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कील मुहांसे और दाग-धब्बे होने का खतरा नहीं रहता।

आप भी स्किन की सफाई के लिए तरह-तरह के केमिकल बेस साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी इस आदत को बदल दीजिए। केमिकल बेस साबुन की जगह नेचुरल संतरे के छिलकों के साबुन का इस्तेमाल करें।

संतरे के छिलकों का साबुन चेहरे को नेचुरल तरीके से ग्लो देता है और स्किन पर कील मुहांसों का भी कोई खतरा नहीं रहता। विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलकों से तैयार साबुन स्किन को मॉइश्चर देगा और स्किन की बेहतर तरीके से सफाई करेगा। आइए जानते हैं कि संतरे के छिलकों के साबुन के फायदे और इसे कैसे तैयार करें।

संतरे के छिलकों से तैयार साबुन के फायदे

विटामिन सी से भरपूर संतरा ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके छिलके भी गुणकारी है। इसके छिलकों का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट में स्किन की कमियों को दूर करने के लिए किया जाता है। संतरे के छिलके में जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे के कील मुहांसों से निजात दिलाते हैं। संतरे के छिलकों से तैयार साबुन या संतरे के छिलकों का पैक स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया का सफाया करता हैं। संतरे के छिलकों से अगर साबुन बनाकर स्किन पर यूज किया जाए तो स्किन की सूजन कम होती है। ऑयली स्किन पर ये साबुन जादुई असर करता है।

संतरे के छिलकों का साबुन कैसे बनाएं

संतरे के छिलकों का साबुन बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को धूप में अच्छे से सुखा लीजिए। जब ये छिलके सूख जाएं तो उन्हें मिक्सर में पीसकर उसका पाउडर बना लें। संतरे के छिलकों से साबुन बनाने के लिए केमिकल फ्री साबुन के टुकड़ें लें और उसे किसी पेन में रखकर गैस पर गर्म कर लें। कुछ देर में साबुन मेल्ट हो जाएगा तो आप उसमें संतरे के छिलके मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।

इस साबुन को बनाने के लिए आप इसमें एक चम्मच एलोवेरा, एसेंशियल ऑयल की 5-7 बूंदे और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं। याद रखें कि एलोवेरा, एसेंशियल ऑयल की उतनी ही मात्रा का इस्तेमाल करें जितना साबुन इस्तेमाल करें। तैयार पेस्ट को गैस से उतारें और उसे किसी सांचे में रखकर जमा लें। कुछ देर इस साबुन को खांचों में रहने दें और सूखा लें। सूखने के बाद आप साबुन को खांचों से निकालें और उसका इस्तेमाल करें।