क्या आप भी घर से ऑफिस और ऑफिस से घर की बोरिंग लाइफ से परेशान हो गए हैं? अगर हां, तो अपनी इस बोरिंग और थकाउ लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आपको जल्द ही कमाल का मौका मिलने वाला है। बता दें कि अगस्त में जल्द ही लॉन्ग वीकेंड आने वाला है, जहां आपको 5 दिन की लंबी छुट्टियां मिल सकती हैं। ऐसे में इन छुट्टियों में आप दिल्ली के आसपास एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
कैसे बनेगा लॉन्ग वीकेंड?
वीकेंड की शुरुआत 15 तारीख से होगी, जहां आपको 15 अगस्त की छुट्टी मिल जाएगी, 17-18 अगस्त को शनिवार और रविवार है, वहीं 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है। ऐसे में आपको केवल 16 अगस्त शुक्रवार की छुट्टी लेनी है। इतना करने पर आप 5 दिन का लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।
इसी कड़ी में यहां हम आपको दिल्ली के आसपास 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ पहुंचकर सुकून भरे कुछ पल बिता सकते हैं।
मुनस्यारी
मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक शहर है। ये शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और झीलों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है, तो ऐसे में मुनस्यारी जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां के ट्रेकिंग रूट्स लोगों को खूब पसंद आते हैं।
भीमताल
आप भीमताल जा सकते हैं। दिल्ली से 300 किमी के पास भीमताल लाजवाब हिल स्टेशन है। यहां पहुंचकर आप भीमताल झील देख सकते हैं, जो इस जगह का मुख्य आकर्षण है। यहां आप बोटिंग और फिशिंग का आनंद ले सकते हैं। आप भीमताल मंदिर जा सकते हैं, फूलों की घाटी देख सकते हैं और विक्टोरिया डैम के खूबसूरत नजारे का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड में करीब 6,830 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। देश भर से लोग यहां यादगार समय बिताने के लिए अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ आते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारे, झील आदि देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आप इस जगह को रुख कर सकते हैं।
धानाचूली
धानाचूली उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत छोटा सा गांव है। ये मुक्तेश्वर से कुछ मील की दूरी पर स्थित है। आप इस खूबसूरत जगह के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आपको सुहावना मौसम, हिमालय के मनमोहक नजारे, हरे-भरे जंगल, आकर्षक सेब के बगीचे देखने को मिल जाएंगे।
फागू
इन सब से अलग आप फागू घूम सकते हैं। फागू एक छोटा सा गांव है जो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। इसके अलावा ये क्षेत्र के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है और इसलिए अत्यधिक गर्मियों में भी यहां बहुत सुहावना मौसम रहता है। ऐसे में आप इस जगह का रुख कर सकते हैं।