आंखें किसी के भी चेहरे का सबसे खूबसूरत भाग होती हैं। वहीं, पलकें आंखों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने का काम करती हैं। यही वजह है कि हर कोई लंबी, घनीं और मोटी पलकों की चाह रखता है। खासकर महिलाएं इसके लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे मसकारा आदि का इस्तेमाल करती हैं।

इसके अलावा पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए बाजार में कुछ खास तरह के टू्ल्स भी आते हैं। ऐसा ही एक टूल है आईलैश कर्लर (Eyelash Curler)। जैसा कि नाम से साफ है, आईलैश कर्लर पलकों को ऊपर की ओर मोड देता है, जिससे वे अधिक घनी नजर आने लगती हैं। हालांकि, सवाल ये है कि क्या इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करना सही है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान त्वचा विशेषज्ञ और स्किनज़ेस्ट की संस्थापक डॉ. नूपुर जैन ने बताया, ‘आईलैश कर्लर के गलत या लगातार इस्तेमाल से पलकें टूटने लगती हैं, खासकर अगर आप बहुत बल के साथ इसका उपयोग करते हैं, कर्लर पुराना हो या खराब तरीके से बना हो।’

डॉ. नूपुर आगे बताती हैं, ‘ज्यादातर महिलाएं मसकारा लगाने के बाद आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से हर बार बिना साफ किए कर्लर से स्टाई या कंजंक्टिवाइटिस जैसी बैक्टीरियल बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा लैश कर्लर का लंबे समय तक उपयोग करने से बालों के रोम कमजोर हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पलकें झड़ने लगती हैं और फिर इन्हें दोबारा उगने में देरी होने लगती है।’

डॉ. नूपुर से अलग पीएसी कॉस्मेटिक्स के संस्थापक बोनीश जैन खासकर गीली पलकों को कर्ल न करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा कई लोग आईलैश कर्लर को हल्का गर्म कर इसका इस्तेमाल करते हैं, जबकि डॉ. इस चलन से पूरी तरह बचने को कहते हैं। ऐसा करने से न केवल आपकी पलकें खराब हो सकती हैं, बल्कि मस्कारा का फॉर्म्यूलेशन बदलने से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है।

तो क्या नहीं करना चाहिए आईलैश कर्लर का इस्तेमाल?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. नूपुर बताती हैं, अगर आप आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों को ध्यान में रखना होगा। जैसे सबसे पहले नरम पैड वाले और उच्च गुणवत्ता वाले कर्लर को चुनें।

इससे अलग डॉ. जैन बोनिश जैन नुकसान से बचने के लिए कर्लर इस्तेमाल करते हुए हल्का दबाव बनाने और उचित स्थान पर रखने की सलाह देते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से कर्लर की साफ-सफाई भी जरूर करें।

इन सुझावों का पालन करके आप पलकों को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कर्ल कर सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- डेली स्किन केयर रूटीन में करें इन 3 चीजों को शामिल, त्वचा की कई समस्याओं का है हल