AR Rahman Divorce: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने करीब तीन दशक के बाद एक दूसरे से अलग होने की घोषणा कर दी है। दोनों करीब 29 साल से एक साथ रह रहे थे।
वहीं, संगीतकार एआर रहमान ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे। उन्होंने लोगों से निजता का सम्मान करने की भी अपील की है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे तलाक के मामले: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में तलाक के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में तलाक लेने की दर साल 2000 से दोगुनी हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में साल 2005 में तलाक लेने की दर 0.6 प्रतिशत थी,जो साल 2019 में बढ़कर 1.1 प्रतिशत तक आ पहुंची। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में इसका अनुपात काफी बड़ा है।
भारत में क्यों बढ़ रहे तलाक के मामले: Why Divorce Rate Increasing in India ?
बिजी लाइफस्टाइल
भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में पति और पत्नी के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा है। किसी भी रिश्ते के नींव बातचीत पर टिकी होती है। ऐसे में बातचीत की कमी के कारण हस्बैंड और वाइफ के बीच गलतफहमियां बढ़ने लगती है, जिससे झगड़ा होने शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे रिश्ता टूटने के मुहाने पर पहुंच जाता है।
मानसिक स्वास्थ्य के कारण टूट रहे रिश्ते
रिश्तों के टूटने के पीछे मानसिक स्वास्थ्य भी हो सकता है। दरअसल, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी रिश्तों पर गहरा असर डालता है। अगर कोई भी व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहा होता है तो इसका असर न सिर्फ उसपर पड़ता है, बल्कि आस पास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं। कई बार इस परेशानी के कारण संवाद की कमी, तनाव और चिंता बढ़ जाती है, जिससे रिश्ते में दरार आ जाती है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से टूट रहे रिश्ते
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे पवित्र और अहम होता है। कहा जाता है कि शादी का बंधन सात जन्मों तक का होता है। वहीं, पति-पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास की डोर पर टिका होता है। हालांकि, इस रिश्ते में जब भी कभी किसी तीसरे की एंट्री होती है। उस समय बात तलाक तक पहुंच जाती है।
ईगो प्रॉब्लम
किसी भी रिश्ते का सबसे बड़ा दुश्मन इगो होता है। रिश्ते को बचाने के लिए यह होना चाहिए कि अगर एक गुस्सा हो तो दूसरा उसको शांत से सुन ले। हालांकि, कई बार पति-पत्नी के बीच रिश्ते में यह उल्टा हो जाता है, जिसके कारण भी शादी टूट जाती है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।