April Fool’s Day 2020 Wishes Images, Funny Messages, Jokes, Quotes: हर साल 1 अप्रैल अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को दुनियाभर में मूर्ख दिवस भी कहते हैं। इस दिन हर कोई एक दूसरे के साथ मजाक करता है और बेवकूफ बनाता है। हालांकि ये बस हंसी मजाक के लिए ही होता है। 1 अप्रैल को लोगों को हर तरह का मजाक करने की छूट होती है। यही नहीं जिनके साथ मजाक होता है वह बुरा भी नहीं मानते है। हालांकि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचें इस बात का लोग पूरा ध्यान रखते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को मैसेज, जोक्स और कोट्स भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को अप्रैल फूल भी बनाते हैं। यहां से लें बेहतरीन और ट्रेंडिंग जोक्स और मैसेज-
1. इस तरह हम आपको चाहते हैं,
दुनिया वाले देख कर जल ही जाते है,
यूँ तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते है।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2. एक हवा का झोका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3. आने वाला कल तुम्हारा है तुम्हारा था,
और हमेशा ही तुम्हारा रहेगा,
उस पर तुम्हारा ही हक है,
सोचो क्यों? क्योकि कल 1st अप्रैल है।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4. जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल, ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5. मूर्खता के इस पावन पर्व
और पवित्र त्यौहार पर मूर्खों के सरताज को
दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!!
हैप्पी अप्रैल फूल डे
6. गुलाब का फूल तो बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल तो चमन में महक रहा है,
कमल का फूल तो पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
7. कितना सोना आपको रब ने बनाया,
कितना सोना आपको रब ने बनाया,
मैंने आपको एक दिन पहले “अप्रैल फूल” बनाया।।
!!हैप्पी अप्रैल फूल डे!!
