Hair Care Tips: आजकल के समय में कई लोग ट्रेंडी बनने के चक्कर में हेयर कलर कराते हैं। स्टाइलिश दिखने वाले इस तरीके के बालों पर कई साइड इफेक्ट्स पड़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में मिलने वाले हेयर कलर्स में कई तरह के हार्मफुल केमिकल्स मौजूद होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके प्रभाव से लोगों में सफेद बाल, बालों का झड़ना, स्कैल्प में खुजली जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं। ऐसे में ट्रेंडी दिखने के लिए आप घर पर बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर कलर के लिए कॉफी को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों में खूबसूरत डार्क ब्राउन शेड आता है, साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं। आइए जानते हैं कैसे –
क्या हैं फायदे: विशेषज्ञों के अनुसार जिस तरह कॉफी पीने से लोगों का मस्तिष्क रिफ्रेश हो जाता है, ठीक उसी तरह बालों पर इससे बने मास्क को लगाने से बालों को एक नया लुक मिलता है। सफेद बालों से लेकर बालों के झड़ने तक की परेशानियों को दूर करने में कॉफी कारगर है। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन नए बाल उगाने और उन्हें मजबूत करने में मददगार होता है।
साथ ही इसमें जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, वो बेजान बालों की चमक को वापस ले आते हैं।
क्या है हेयर मास्क बनाने का तरीका: 60 ग्राम कॉफी और तकरीबन 240 मिलीलीटर पानी लें। अब सबसे पहले कॉफी और पानी को एक शीशे के जार में डालें और 24 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। उसके बाद किसी साफ डबल लेयर मसलीन के कपड़े से इस मिश्रण को छान लें। अब इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बोतल में डालें। आप इसे फ्रिज में अधिकतम 2 हफ्तों तक रख सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल: इस ठंडे-ठंडे हेयर मास्क को अपने स्कैल्प में पूरी तरह लगाएं, फिर कुछ मिनटों तक अच्छे से मसाज करें। शॉवर कैप पहन लें और तकरीबन 20 मिनट इस मिश्रण को कम से कम 20 मिनट्स तक अपने बाल और स्कैल्प पर लगा रहने दें। उसके बाद आम दिनों की तरह बालों को धो लें। बेहतर इस्तेमाल के लिए आप रात में इस मास्क को लगाकर छोड़ दें और सुबह बाल धो लें।