भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग अपनी त्वचा का ख्याल रखना भूल जाते हैं। तेज धूप, धूल-मिट्टी हमारे चेहरे और हाथ-पैरों की स्किन को खराब कर देती है। कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी खास असर नहीं दिखता। ऐसे में हमारे रसोई में रखी कई चीजें रामबाण का काम करती हैं। इनमें से एक है आलू, जिसके रस से त्वचा को दोबारा निखरा हुआ बना सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप आलू के इस्तेमाल से स्किन को साफ और खूबसूरत बना सकते हैं।

आमतौर पर लोग टैनिंग को हटाने और त्वचा को गोरा बनाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों की स्किन बेहद नाजुक होती है। जिसके कारण ब्लीच से उन्हें जलन भी हो सकती है। ऐसे में आलू बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

टैनिंग दूर करता है आलू

अगर किसी की स्किन धूप में टैन हो गई है उसके लिए आलू का रस काफी असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आलू का आधा काटकर उसे चेहरे और हाथ पैर पर 15 से 20 मिनट तक रगड़े और कुछ देर बाद पानी से धो दें। हफ्ते में दो-तीन बार ऐसा करने से त्वचा दोबारा साफ और निखरी हुई दिखने लगेगी।

आलू को सॉफ्ट बनाता है आलू का रस

आप आलू को घिसकर उसका रस कटोरी में इकट्ठा कर फ्रिज में रख दें। ठंडा होने के बाद उस रस को आप अपनी त्वचा पर लगाकर नर्म हाथों से रब करें। कुछ मिनटों तक रब करके उसे पानी से धो लें और फिर तौलिये से पौंछकर अपनी डेली क्रीम लगा लें।

रूखापन दूर करता है आलू

कई लोगों की स्किन बेहद ड्राई होती है। ऐसे में आलू के रस को दही के रस के साथ मिलाकर लगाने से ये समस्या खत्म हो सकती है। दही में आलू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। दही चेहरे में नमी पैदा करती है और आलू ब्लीच का काम करता है। दोनों को साथ में मिलाकर लगाने से स्किन खिली और सॉफ्ट लगने लगती है।

आलू के रस से खिल सकता है चेहरा

नींबू और शहद त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं और अगर इसमें आलू का रस मिला दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। आलू को घिसकर उसका रस निकाल कर उसमें नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत खिल जाती है। इन तीनों के मिश्रण से चेहरे के दाग-धब्बे और कालापन दूर होता है।

ब्लीच करने में ऐसे काम आता है उबला आलू

अगर आप अपने चेहरे के साथ शरीर को चमकदार बनाना चाहते हैं तो उबले हुए आलू में दही, शहद और नींबू मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथ-पैरों और गर्दन पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसकी स्क्रबिंग करें और हाथ पैर धो लें। ऐसा करने से स्किन साफ और चमकदार लगने लगेगी।