खूबसूरत चेहरा ना सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि पर्सनालिटी में भी निखार लाता है। चेहरे पर कील-मुहांसे और दाग चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल ना सिर्फ आपको उम्रदराज ज़ाहिर करते हैं बल्कि देखने में भी भद्दे लगते हैं। आप भी स्किन पर निखार लाना चाहती हैं और स्किन की कमियों को दूर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं।

घरेलू नुस्खों में चावल का इस्तेमाल अगर स्किन पर किया जाए तो स्किन की रंगत में निखार आता है। स्किन को साफ करके स्किन से डेड सेल्स निकालने में चावल का पैक बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि चावल का फेस पैक कैसे स्किन की परेशानियों को दूर करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है।

चावल के फेस पैक के स्किन के लिए फायदे:

चावल का इस्तेमाल अगर उसे पीसकर किया जाए तो स्किन पर व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर चावल का आटा ऑयली स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है। इसमें अब्सोर्बिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती है जो स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटा देता है और चेहर पर मौजूद कील मुहांसों को दूर करता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की सूजन दूर होती है।

चेहरे पर डार्क सर्कल मौजूद है तो चावल का पैक लगाएं। आंखों के पास या चेहरे पर कहीं भी डार्क स्पॉट हैं तो इस फेस पैक से चेहरे की मसाज करें आपको फर्क चेहरे पर साफ दिखेगा। चावल के आटे में मौजूद बारीक कण स्किन के डेड सेल्स को हटाएंगे और स्किन को हेल्दी बनाएगा।

चावल का फेस पैक कैसे तैयार करें:

सामग्री:

  • दो चम्मच चावल को पीसकर आटा की तरह बारीक कर लें
  • गुलाब जल आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि:

चावल का फेस पैक बनाना बेहद असान काम है। इस पैक को बनाने के लिए आप चावल को पीसकर उसे बारीक कर लें। इस पाउडर में गुलाब जल मिलाएं और कुछ देर तक दोनों को मिक्स करें। अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करें आपको फर्क साफ दिखेगा।