गर्मी का मौसम स्किन को बेहद ऑयली बना देता है। घर से बाहर निकलते ही स्किन पसीने और ऑयल से तर रहती है। इस मौसम में स्किन पर ऑयल ज्यादा निकलता है और चेहरे पर मुहांसों का खतरा भी ज्यादा रहती है। आमतौर पर मुंहासों की समस्या तब होती है जब स्किन से निकलने वाले ऑयल का उत्पादन बढ़ जाता है और स्किन सेल्स के फैलाव में कमी आ जाती है जिसकी वजह से स्किन सेल्स ब्लॉक हो जाते हैं। स्किन सेल्स ब्लॉक होने के कारण ऑयल वहीं रुक जाता है।
तेज धूप में पसीना ज्यादा आता है, पसीने में कई तरह के टॉक्सिन मौजूद होते हैं जिसके स्किन पर रहने से स्किन में संक्रमण होने का खतरा रहता है। ये पसीना और स्किन का नैचुरल ऑयल ऑयली स्किन के लोगों को ज्यादा परेशान करता है। ऑयली स्किन पर मुहांसे निकलने लगते हैं। आप भी गर्मी में मुहांसों से परेशान हैं तो नारियल तेल का मास्क लगाएं।
नारियल तेल के साथ दालचीनी और शहद मिलाकर तैयार मास्क को लगाने से चेहरे के मुहांसों से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं कि नारियल तेल, शहद और दालचीनी का मास्क कैसे मुहांसों को दूर करेगा और स्किन पर उसके कौन-कौन से फायदे होंगे।
दालचीनी, शगद और नारियल तेल के फायदे: दालचीनी और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो मुहांसों के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं। नारियल के तेल में भी एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे को संक्रमण और मुहांसों से बचाते हैं।
मुंहासों के लिए दालचीनी और नारियल तेल का फेस मास्क
सामग्री :
- एक चम्मच नारियल तेल
- एक चम्मच दालचीनी पाउडर
- आधा चम्मच शहद
नारियल तेल, शहद और दालचीनी का मास्क कैसे तैयार करें।
एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर का मिलाएं और आधा चम्मच शहद मिलाएं। सब चीजों को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को मुहांसों पर लगाएं और तकरीबन 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। चेहरे को 20 मिनट बाद साफ पानी से वॉश कर लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं स्किन से मुहांसे दूर होंगे साथ ही स्किन में ग्लो भी आएगा।