Morning Skin Care for Glowing Skin: चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय फॉलो करते हैं। कुछ लोग सोने से पहले स्किन केयर करते हैं, तो कुछ सुबह उठते ही चेहरे पर निखार लाने के लिए खास चीजों का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो सुबह उठते ही कुछ चीज़ों को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग बना रहेगा। इस लेख में हम आपको 3 चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी और सॉफ्ट भी बनी रहेगी।

चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल

पूरे दिन स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप सुबह के समय चेहरे पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। चेहरे पर इसे लगाने से यह स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है। इसके उपयोग से स्किन सॉफ्ट भी बनी रहती है। दरअसल, एलोवेरा में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो ड्राइनेस को दूर करते हैं। आप सुबह के समय एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगा सकते हैं।

शहद का करें उपयोग

शहद भी त्वचा के लिए काफी बेहतर होता है। इसके उपयोग से स्किन नेचुरल ग्लो करती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। चेहरे पर आप शहद को पतली परत में लगाएं। करीब 5–7 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब आप इसे साफ पानी से धो लें। इसके उपयोग से त्वचा मुलायम, हेल्दी और चमकदार बनी रहती है।

दीमक को कैसे भगाएं? इस घरेलू उपाय से तुरंत मिलेगा छुटकारा

गुलाबजल का करें स्प्रे

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप गुलाबजल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सुबह उठते ही अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। अब आप गुलाबजल को एक स्प्रे बोतल में डालकर चेहरे पर स्प्रे करें। गुलाबजल चेहरे पर लगाने से नेचुरल ग्लो आता है।

धनिया को लंबे समय तक कैसे करें स्टोर? इस तरह 8-10 दिनों तक बनी रहेगी फ्रेश

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।