Aparajita Plant Care Tips: अपराजिता का पौधा पूरे बगीचे की शोभा बढ़ाता है। यही कारण है कि लोग इसे होम गार्डन में या अपनी बालकनी में लगाना पसंद करते हैं। इसके नीले और सफेद रंग के फूल देखने में तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही बगीचे की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि अपराजिता का पौधा बड़ा तो हो जाता है और उसकी बेल भी हरी-भरी और घनी रहती है, लेकिन उसमें फूल नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आपने भी अपने होम गार्डन में अपराजिता का पौधा लगाया है और उसमें फूल नहीं लग रहे हैं, तो आप कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे पौधा हरा-भरा तो रहेगा ही, साथ ही साथ यह फूलों से भी लद जाएगा।

धूप में रखें पौधा

कई बार लोग अपराजिता के पौधे को गमले में लगाते हैं, लेकिन इसको धूप में न रखकर छांव में रख देते हैं, जिसके कारण फूल नहीं खिलते हैं। ऐसे में पौधे में फूल आने के लिए इसे धूप में रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिले।

मिट्टी और खाद पर दें खास ध्यान

कई बार फूलों का आना मिट्टी और खाद पर भी निर्भर करता है। दरअसल, पौधे की मिट्टी अगर बहुत सूखी होती है, तो इसमें फूल नहीं खिलते हैं। इसके लिए आप ढीली और उपजाऊ मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। आप मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट भी मिला सकते हैं। आप अपराजिता के पौधे में हर 15 दिन पर तरल खाद डाल सकते हैं। इससे पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और फूलों की संख्या भी बढ़ती है।

नियमित तौर पर करें पौधे की छंटाई

किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए इसे नियमित तौर पर छंटना ज़रूरी होता है। दरअसल, पौधे की सूखी टहनियों को काटने से इसमें नई शाखाएं निकलती हैं, जिससे पौधे पर फूल लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके अलावा आप समय-समय पर इसमें पानी भी डालें। हालांकि, अधिक मात्रा में पानी डालने से बचना चाहिए। इससे पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं।

Lauki Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते में ट्राई करें लौकी का चीला, स्वाद में डोसे को देगा टक्कर