Anupama Parameswaran Saree Look: ऑफिस में पहनने के लिए महिलाएं तरह-तरह के परिधान ट्राई करती हैं। हालांकि, साड़ी आज भी उनकी पहली पसंद बनी हुई है। वहीं, तरह-तरह की साड़ियां आज के समय में यंग गर्ल्स को भी काफी पसंद आ रही हैं। ऑफिस में काम के लिए जाना हो या फिर ऑफिस की पार्टी, हर ओकेशन के लिए महिलाएं अपनी वार्डरोब में एक से बढ़कर एक साड़ियों का कलेक्शन रखती हैं।
ऑफिस के लिए साड़ी चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान?
वहीं, ऑफिस में पहनने के लिए आरामदायक और प्रोफेशनल लुक का काफी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप ऑफिस के लिए साड़ी का चुनाव कर रही हैं, तो आप आरामदायक और सांस लेने वाले फैब्रिक में कॉटन की साड़ियों का चयन कर सकती हैं। वैसे ऑफिस के लिए पेस्टल शेड्स, ग्रे और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन काफी बेस्ट होते हैं। अगर आप भी ऑफिस के लिए कुछ बेहतरीन साड़ी की तलाश में हैं, तो साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के लुक को फॉलो कर सकती हैं।

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को खुले बाल, आंखों में काजल, ईयरिंग्स और माथे पर ब्लैक कलर की बिंदी के साथ कंप्लीट कियाहै।

ऑफिस में पहनने के लिए यह साड़ी काफी बेस्ट है। इस तस्वीर में अनुपमा कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी हुई हैं। इसके साथ वह हाफ कट ब्लाउज पहनी हुई हैं। आप इस साड़ी को ऑफिस की पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

महिलाओं को ब्लैक कलर की साड़ी काफी पसंद आती है। ऐसे में आप ऑफिस के लिए अनुपमा के इस फैशन को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन रेड कलर की बॉर्डर के साथ ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। इसके साथ अपने लुक को उन्होंने हाफ कट ब्लाउज के साथ कंप्लीट किया है।

ऑफिस पार्टी के लिए अनुपमा परमेश्वरन की यह साड़ी काफी बेस्ट है। उन्होंने ग्रीन कलर की बॉर्डर के साथ सुनहरे रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। और इसको हरे कलर की चूड़ी और इसी कलर के ब्लाइज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अगर आप सिंपल साड़ी की तलाश में हैं तो डार्क पर्पल कलर की साड़ी को चुन सकती हैं।