Mint for dandruff: गर्मियों में पसीने और गंदगी की वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में ड्राई स्किन की समस्या भी ज्यादा होती है जिससे डैंड्रफ रह-रह परेशान करने लगता है। ऐसी स्थिति में आप इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्कैल्प को साफ करने के साथ डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। दरअसल, इन पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण है जो कि स्कैल्प की सफाई में मददगार है और डैंड्रफ की समस्या में आप व्यापक तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं पुदीने की पत्तियों से हेयर मास्क कैसे बनाएं और इन्हें लगाने का तरीका।
पुदीने से बनाएं एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क-Anti dandruff hair mask homemade
पुदीने से आप इस एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क को लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए
-पुदीने की पत्तियों को धोकर रख लें और फिर इसे पीस लें।
-इसके बाद इसमें नींबू का रस और एलोवेरा मिला लें।
-इसे थोड़ा गाढ़ा बनाने के लिए इसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें।
-इसके बाद इस हेयर मास्क को पूरे स्कैल्प पर लगाएं और सूखने दें।
-फिर 20 मिनट रखकर अपने बालों को वॉश कर लें।
बालों के लिए पुदीना के फायदे-Mint benefits for hair
पुदीना की पत्तियों का अर्क (mint leaves good for dandruff) कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का एक बड़ा स्रोत है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को रोकता है। पुदीने की पत्तियों के शक्तिशाली एंटीमाइक्रोबियल और एंटिफंगल गुण रूसी, सिर की जूं को दूर करने और स्कैल्प की कई समस्याओं का इलाज करने में मददगार है। साथ ही गर्मियों में इसे लगाने से आप स्कैल्प पर ठंडक महसूस करते हैं। ये पसीने और गर्मी की वजह से होने वाली खुजली को भी कम करने में मददगार है।
तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों में पुदीने की पत्तियों को पीसकर लगाना चाहिए। अगर आपने आजकल नहीं लगया है तो इस गर्मी इसे एक बार जरूर ट्राई करें। आपको इसका इस तरह से हेयर मास्क बनाकर नहीं लगाना है तो बस पुदीने की पत्तियों को पीस लें और इसे डायरेक्ट अपने बालों में लगाएं। इस तरह से भी ये आपके बालों के लिए फायदेमंद है।