Anti Aging glycerin pack:सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में सर्द हवाएं ना सिर्फ स्किन को ड्राई बनाती है बल्कि स्किन की सारी रंगत भी छीन लेती हैं। इस मौसम में स्किन की ड्राईनेस ज्यादा बढ़ने लगती है। ड्राई स्किन पर फाइन लाइन्स ज्यादा दिखती है और आप उम्रदराज दिखते हैं। स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं जिसका असर सिर्फ कुछ समय के लिए ही दिखता है।
स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से पैची स्किन स्मूथ दिखती है। एंटी एजिंग प्रोपर्टीज से भरपूर ग्लिसरीन चेहरे की झुर्रियों को दूर करती हैं। ड्राई स्किन के लोगों के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल दवा की तरह असर करता है।
ग्लिसरीन का इस्तेमाल उसका पैक बनाकर किया जाए तो चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को कम किया जा सकता है। ग्लिसरीन के साथ अंडा और शहद का इस्तेमाल करके तैयार पैक स्किन की झुर्रियों को दूर करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है। आइए जानते हैं कि ग्लिसरीन का पैक कैसे तैयार करें।
ग्लिसरीन, अंडा और शहद के पैक के फायदे: (Benefits of glycerin, egg and honey pack)
ग्लिसरीन स्किन पर मॉइस्चराइज की तरह काम करती है। ये स्किन के अंदर की लेयर से नमी को ऊपरी लेयर पर खींचती है और स्किन को हाइड्रेट रखती है। संवेदनशील स्किन पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चेहरे की झुर्रियों को दूर करती है और स्किन में ग्लो लाती है। अंडे का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की झुर्रियां दूर होती है और स्किन ग्लोइंग दिखती है।
अंडा चेहरे के ब्लैकहेड्स, झाइयां, एजिंग के साइन और पिग्मेंटेशन को दूर करने में असरदार साबित होता है। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन के अंदर का डस्ट और हानिकारक बैक्टीरियां का सफाया होता है। चेहरे के मुहांसों को दूर करने में शहद का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।
ग्लिसरीन, अंडा और शहद का पैक कैसे तैयार करें: (How to make glycerin, egg and honey pack)
एक चम्मच ग्लिसरीन, एक अंडा और एक चम्मच शहद लें। पैक बनाने के लिए एक बाउल में अंडे का सफेद हिस्सा डाले और उसे अच्छे से फेंटें। इस अंडे में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। पैक सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। इस पैक को सर्दी में लगाने से स्किन की झुर्रियां दूर होंगी और स्किन की रंगत में निखार आएगा।