रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी यूं तो इन दिनों कर्ज के संकट से गुजर रहे हैं। लेकिन उनकी जिंदगी कभी भी आसान नहीं रही। चाहे बिजनेस हो या लव लाइफ, दोनों में कामयाब होने के लिए अनिल को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। हालांकि, आखिर में अनिल ने एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ शादी रचा ली थी। टीना मुनीम 80 के दशक की एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं।

हालांकि, धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन को टीना के साथ अनिल का रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार के कारण दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने संबंधों को पूरी तरह से खत्म कर लिया था। हालांकि, सालों बाद भी टीना और अनिल में प्यार कम नहीं हुआ।

लॉस एंजेलिस में भूकंप आने के बाद अनिल अंबानी ने टीना से चार साल बाद संपर्क किया। भले ही इन चार सालों में अनिल और टीना की ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन इस दौरान अनिल अंबानी अपने परिवार को राजी करने में जुटे हुए थे। जब अनिल का परिवार टीना से मिलने के लिए राजी हो गया, तो अनिल ने तुरंत फोन कर एक्ट्रेस को भारत वापस बुला लिया।

टीना के भारत वापस लौटने के बाद एक दिन अनिल अंबानी अचानक उनके घर पहुंच गए और उनकी मां के सामने टीना के साथ शादी का प्रस्ताव रख दिया। इस बात का खुलासा अनिल अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में किया।

इंटरव्यू में अनिल अंबानी ने बताया, “मैंने असल में टीना को तब प्रपोज किया, जब मैं अचानक से उनके घर पहुंच गया। वहां पर टीना की बहन और जीजा मौजूद थे। वह दोनों मुझे वहां देखकर हैरान रह गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। टीना के जीजा अंदर गए और उनकी मां को बताया कि अनिल यहां आए हैं।”

इंटरव्यू में अनिल अंबानी बताते हैं, “टीना की मॉम को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था। जब वह बाहर आईं तो मैंने पूछा कि आप सच में अपनी बेटी टीना से बेहद प्यार करती हैं। उन्होंने कहा बिल्कुल। तो मैंने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसलिए अभी तक आप ये तय नहीं कर पाई हैं कि टीना को यह घर छोड़ देना चाहिए या नहीं। मैंने कहा कि अगर यही बात है तो मेरे कहने के लिए कुछ बाकी नहीं बचा है।”

अनिल आगे बताते हैं, “क्योंकि, आप टीना को यहां पर रख सकती हैं। हालांकि, मैं टीना से शादी करने लिए काफी बेताब हूं। तब उन्हें अहसास हुआ कि मैंने शादी के लिए प्रस्ताव रखा है और वह हैरान होकर बोलीं, ‘क्या?’ इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ में टीना का हाथ रख दिया।”