रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनका परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। लेकिन लाइमलाइट से कोसों दूर रहने वाले अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जहां बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता की पसंद से शादी की थी। तो वहीं, छोटे बेटे अनिल को लव मैरिज के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे।
दरअसल, अनिल अंबानी ने 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी रचाई। हालांकि, एक समय ऐसा था कि जब दोनों ने अपने परिवार के कारण 4 सालों के लिए एक-दूसरे से संपर्क पूरी तरह से खत्म कर दिया था। इस बात का खुलासा अनिल अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में किया।
अपने दोबारा मिलने की कहानी को याद करते हुए अनिल अंबानी ने बताया, “तीन से चार सालों हम एक-दूसरे से संपर्क में नहीं थे। हालांकि, इस बीच मैंने केवल एक बार टीना से संपर्क किया। दरअसल, जब मैंने टीवी पर देखा की लॉस एंजिलिस में बड़ा भूकंप आया है, तो मैं डर गया था। उस समय टीना लॉस एंजिलिस में थीं। तो मैंने टीना का नंबर निकाला और उसे फोन किया।”
वीडियो में अनिल अंबानी आगे कह रहे हैं, “और भाग्यवश फोन टीना ने ही उठाया।” तभी टीना बताती हैं कि अगर वह फोन नहीं उठाती, तो अनिल उनके बारे में कभी नहीं पूछते। तभी अनिल कहते हैं, “तभी मैंने इनकी आवाज सुनी और मैंने पूछा कि आप ठीक हैं? जिस पर टीना ने जवाब दिया। हां और उनका जवाब सुनते ही मैंने फोन काट दिया।”
अनिल की बात सुनकर टीना कहती हैं, “इन्होंने मुझे फोन किया और हेलो कहा। मैंने अनिल की आवाज पहचान ली थी। मैं बहुत खुश हुई। मैंने कहा हाय। अनिल ने पूछा कि क्या आप ठीक हैं। तो मैंने कहा कि हां लेकिन क्यों? तो इस पर अनिल ने कहा कि बड़ा भूकंप था। इस पर मैंने कहा कि हमारे आसपास नहीं था। हमारी जगह से काफी दूर था। मेरी बात पूरा करने से पहले ही अनिल ने फोन काट दिया था। और मुझे याद है कि उस समय मैं बहुत ही ज्यादा नाराज हो गई थी।” हालांकि, बाद में अनिल और टीना ने शादी के लिए अपने माता-पिता को मना लिया था।