टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। करीब 41 साल बाद हॉकी में जीत हासिल करने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें, भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल के लिए यह मुकाबला जर्मनी के साथ हुआ था। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 से हरा दिया। भारतीय हॉकी टीम की जीत पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी लगातार ट्वीट करके बधाइयां दे रहे हैं।

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं अचानक से कलर ब्लाइंड हो गया हूं। यह ब्रॉन्ज मुझे गोल्ड जैसा दिख रहा है।” आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कुछ लोग आनंद महिंद्रा से भारतीय टीम की जीत पर अनोखी डिमांड भी कर रहे हैं।

आदित्य नाम के एक यूजर ने लिखा, “क्या बोलते हो? एक-एक महिंद्रा एसयूवी सारे स्टाफ और टीम मेंबर्स को।” कुलदीप सुल्तान नाम के यूजर ने लिखा, “मिस्टर महिंद्रा, मैं जानता हूं कि आप खिलाड़ियों के प्रति उदार हैं। योग्य खिलाड़ियों को आप गिफ्ट भी देते हैं। हमारी हॉकी टीम के लिए भी कोई गिफ्ट है? इससे हमें अगले ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”

रेडिकल टाक्स नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सर क्या आप अब हॉकी इंडिया के लिए कुछ स्पॉन्सर करने के लिए उत्साहित हैं? बस जिज्ञासा, मुझे उम्मीद है कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद हॉकी में स्पॉन्सर्स और पैसे की बाढ़ आ जाएगी। भारत के राष्ट्रीय खेल के लिए यह महान दिन है।”

विश्वनाथन नाम के यूजर ने लिखा, “सर, यह बहुत अच्छा होगा कि अगर आप सभी हॉकी खिलाड़ियों के साथ-साथ स्पोर्ट स्टाफ को भी उनके देश वापस लौटने के दिन एक उपयुक्त वाहन उपहार में देकर प्रोत्साहित करें।”

चेतन नाम के यूजर ने लिखा, “सर, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए Thar जीप की घोषणा की थी। कृपया हॉकी खिलाड़ियों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित करें।”

हैरी सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “कृप्या टीम के लिए पुरस्कार के रूप में Thar की घोषणा करें जैसे आपने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किया था।”