अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती से भला कौन वाकिफ नहीं है। दोनों बचपन से ही गहरे दोस्त थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की पहली मुलाकात किस तरह हुई, यह किस्सा बेहद ही दिलचस्प है। एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा खुद फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि जब राजीव गांधी से उनकी मुलाकात हुई तो वह 4 साल के थे और राजीव 2 साल के।

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने राजीव गांधी के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा याद करते हुए बताया, “राजीव जी से तो इलाहाबाद से ही थी हमारी मित्रता। क्योंकि, पंडितजी, इंदिरा जी और मां-बाबूजी के संबंध तभी से बने थे। तो मुलाकात तो इलाहाबाद में ही हो गई थी। जब राजीव 2 साल के थे तो हमारे घर आना-जाना लगा रहता था।” जब अमिताभ बच्चन के सामने ही महमदू राजीव गांधी को थमाने लगे थे 5000 रुपए

फैंसी ड्रेस पार्टी में मिले थे राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन: वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे बता रहे हैं, “बर्थडे के ही दिन उनसे मुलाकात हुई थी। फैंसी ड्रेस पार्टी थी और वो आए थे। हम बहुत छोटे-छोटे थे उस समय। शायद मैं चार साल का था और वो दो साल के थे। फिर उसके बाद दिल्ली में संपर्क थोड़ा-सा और बढ़ गया। क्योंकि, हम सब लोग एक साथ ही और बहुत नजदीक रहा करते थे।”

इस तरह दोनों दोस्त बिताते थे अपना समय: अमिताभ बच्चन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, “दिल्ली में बिलिंगडन क्रेसन पर हमने अपना समय बहुत बिताया, जो तीन मूर्ति हाउस के एकदम बगल में ही था। इस दौरान हम एक साथ कई जगह रहे। साउथ एवेन्यू रहे डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में।”

-राजीव गांधी के कहने पर रखा था अमिताभ बच्चन ने राजनीती में कदम: राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन के साथ ही उनके परिवार में भी अच्छे आपसी संबंध थे। 1984 में राजीव के कहने पर ही अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद की फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस सीट को जीतकर वह सांसद बन गए थे। हालांकि, कुछ सालों बाद ही अमिताभ बच्चन ने राजनीती को अलविदा कह दिया। लेकिन अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन अब भी राजनीती में सक्रिय हैं। जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।