भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के ड्रेसिंग सेंस और महंगे शौक के चर्चे तो खूब होते हैं साथ ही उनके डांस की भी खूब बातें होती हैं। अंबानी परिवार के हर बड़े फंक्शन में उनका डांस आकर्षण का बड़ा केंद्र होता है। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन नीता अंबानी का नृत्य देखकर ही उन पर मोहित हो गईं थीं। इसके बाद ही उन्होंने नीता के घर मुकेश अंबानी के लिए रिश्ता भेजा था। भरतनाट्यम में प्रवीण नीता अंबानी चाहती थीं कि उनकी बेटी ईशा अंबानी भी डांस सीखें लेकिन ऐसा हो न सका। नीता ने खुद इस बात का जिक्र किया था।

नीता अंबानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बहुत कोशिश की कि ईशा भी डांस सीखें लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि डांस से ईशा का मन बिल्कुल ही उचट गया। उन्होंने बताया था, ‘मैंने कोशिश की कि ईशा को भी डांस में इंटरेस्ट आ जाए लेकिन उसे ये बिलकुल रास नहीं आया। जब वो पांच साल की थी और पहली बार डांस क्लास जा रही थी। पहली ही क्लास के दिन वो रास्ता भूल गई। उसके बाद वो कभी डांस क्लास में नहीं गई।’

नीता अंबानी बताती हैं कि उनके लिए डांस एक मेडिटेशन है जो उन्हें ईश्वर से जोड़ता है। उन्होंने बताया था, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मुझे एक ऐसा शौक है जो आगे बढ़ने में मेरी मदद करता है। इससे मैं अपने अंदर बदलाव महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि हर औरत के लिए यह जरूरी है कि वो खुद को इस बात के लिए तैयार करे और वो अपने अंदर की शक्ति को महसूस कर पाए।’

 

नीता अंबानी ने अपने बच्चों की शादी में भी नृत्य प्रदर्शन किया था। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी में उनके डांस के वीडियोज खूब वायरल हुए थे। नीता अंबानी को डांसिंग के अलावा तैराकी का भी शौक है। इस बीच वो अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना नहीं भूलतीं।

 

जब मुकेश अंबानी भारत के बड़े बिजनेसमैन बनकर उभर रहे थे और नीता अंबानी उनका सहारा बनकर खड़ी थीं, उन दिनों में भी वो अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते थे। मुकेश अंबानी चाहे कितनी भी जरूरी मीटिंग में हों, बच्चों के लिए वक्त जरूर निकलते थे। वो बच्चों को संभालने से लेकर उनके होमवर्क तक में मदद करते थे।