खूबसूरत चेहरे की चाहत हर शख्स को होती है। चेहरे की खूबसूरती में चेहरे का नैन नक्श जितना मायने रखता है उतना ही स्किन भी मायने रखती है। बेदाग चेहरा और ग्लोइंग स्किन हर शख्स का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। स्मूथ और ग्लोइंग स्किन वैसे तो गॉड गिफ्ट होती है, लेकिन अगर स्किन का ठीक से ध्यान रखा जाए तो किसी भी तरह की स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग बनाया जा सकता है। बढ़ता पॉल्यूशन,धूल मिट्टी,विषैली गैस का असर हमारी स्किन पर बेहद करता है।

ये ज़हरीले टॉक्सिन स्किन की सारी रंगत को छीन लेते हैं और स्किन सूखी हुई पापड़ की तरह दिखती है। स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी कर सकता है। स्किन की केयर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन की सारी खामियों को दूर करती है और स्किन को ग्लोइंग और चिकना बनाती है। आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन पर कैसे जादुई असर करता है और इसका इस्तेमाल स्किन पर कैसे करें।

मुल्तानी मिट्टी के स्किन के लिए फायदे

मुल्तानी मिट्टी नैचुरल स्किन क्लींजर है जो स्किन की अंदर तक सफाई करती है। मुल्तानी मिट्टी हल्के ब्राउन रंग की होती है जिसमें मिनरल्स और पोषक तत्व भरपूर मौजूद होते हैं। गर्मी में लोगों को पसीना ज्यादा आता है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाए तो पसीना कंट्रोल किया जा सकता है और स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है।

मुल्तानी मिट्टी स्किन को नारिश करती है और स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज करती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल होता है। कील मुहांसों से निजात दिलाने में मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होती है। ये मिट्टी स्किन के पोर्स में मौजूद ऑयल को कंट्रोल करती है। मुल्तानी मिट्टी स्किन को चमकदार बनाती है। स्किन के खुले हुए पोर्स को बंद करती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में कसावट आती है। स्किन को चिकना और मुलायम बनाने के लिए स्किन पर किस तरह करें इस्तेमाल।

मुल्तानी मिट्टी का स्किन पर किस तरह करें इस्तेमाल

  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अगर आप स्किन पर मौजूद ऑयल को कंट्रोल करने के लिए कर रहे हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को आंखों और होंठों पर नहीं लगाए बाकी पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से स्किन का ऑयल कंट्रोल होगा और स्किन हेल्दी रहेगी।
  • अगर स्किन नॉर्मल है ना ऑयली है ना ही ड्राई है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल शहद और दही के साथ करें। मुल्तानी मिट्टी का पाउडर,शहद और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें और तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाएं आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा।
  • स्किन ड्राई है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल दूध के साथ करें। दो चम्मच मुलतानी मिट्टी ले और उसमें दो चम्मच दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस पेस्ट को लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन हेल्दी रहेगी।