हर मौसम में स्किन की केयर करना जरूरी है। बरसात के मौसम में स्किन का ध्यान नहीं रखा जाए तो स्किन की समस्याएं ज्यादा हो जाती हैं। इस मौसम में स्किन पर पसीना ज्यादा आता है और चेहरे ऑयली हो जाता है। चेहरे पर ज्यादा ऑयल ब्लैक हेड्स और पिंपल्स का कारण बनता है। इस मौसम में स्किन की सारी समस्याओं को दूर करने के लिए मुलेठी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। मुलेठी का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर प्रोडक्ट के रूप में किया जाता रहा है।

औषधीय गुणों से भरपूर मुलेठी ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन की समस्याओं को दूर करने में भी असरदार है। मुलेठी के स्किन के लिए बेहद फायदे हैं। ये स्किन से टैनिंग को रिमूव करती है और स्किन को मॉइश्चराइज करती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर पैक बनाकर करने से चेहरे की सूजन का उपचार होता है।

बरसात में मुहांसों की वजह से स्किन इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है ऐसे में स्किन इंफेक्शन को कंट्रोल करने के लिए मुलेठी बेहद असरदार है। आइए जानते हैं कि स्किन के इस बेहतरीन टॉनिक का इस्तेमाल त्वचा पर किस तरह और किन-किन परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं।

1. मुहांसों को दूर करने के लिए मुलेठी का पैक

मुंहासों को ठीक करने और स्किन इंफेक्शन से बचाव करने के लिए मुलेठी का पैक लगाएं। मुलेठी पाउडर में ग्लाइसीरैथिनिक नामक एसिड मौजूद होता है जो मुहांसों से बचाव करता है और स्किन को इंफेक्शन से भी बचाता है। मुलेठी का फेस पैक बनाने के लिए आधा चम्मच मुलेठी का पाउडर लें। इस पाउडर में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर,एक चम्मच एलोवेरा जेल,एक चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद मिलाएं और सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। इस पैक का इस्तेमाल मुहांसों से निजात दिलाएगा और स्किन पर निखार लाएगा।

2. स्किन ड्राई है तो मुलेठी का पैक लगाएं

स्किन ड्राई है तो मुलेठी का पैक लगाएं। ये पैक स्किन को मॉइश्चुराइज करेंगा और स्किन की ड्राईनेस भी दूर करेगा। मुलेठी का एथनॉलिक अर्क स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। इससे स्किन को नमी मिलती है। इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाए और कुछ बूंदे जैतून के तेल की मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश करें स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन मॉइश्चराइज रहेगी।

3. स्किन को ग्लोईंग और खूबसूरत बनाने के लिए मुलेठी का पैक

स्किन को हेल्दी रखने,कोमल-मुलायम और दमकती त्वचा पाने में मुलेठी का पैक बेहद असरदार साबित होता है। चेहरे के काले निशान, टैनिंग और पिगमेंटेशन से निजात पाने में मुलेठी पाउडर बेहद असरदार साबित होता है। स्किन को ग्लोईंग और खूबसूरत बनाने के लिए मुलेठी का पैक बेहद असरदार साबित होता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें,इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं नेचुरल तरीके से स्किन में निखार आएगा।