फूल कुदरत का बेहतरीन तोहफा है। फूल चाहे कोई भी हो फिज़ा में बाहार लाते हैं। फूल ना सिर्फ घर आंगन को महकाते हैं बल्कि खुशी और गम के भी साथी हैं। फूलों की अनगिनत क्वालिटी मौजूद है और उनके कई तरह के फायदे भी हैं। कुछ फूल ऐसे हैं जिसका इस्तेमाल हम घर सजाने और पूजा में करते हैं। गेंदा एक ऐसा फूल है जो पूजा में इस्तेमाल होता है। गेंदा फूल का पीला और केसरिया रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और हिंदू धर्म में इस रंग को शुभ माना जाता है। पूजा की थाली में सजने वाला गेंदा का फूल आपकी स्किन में भी निखार ला सकता है। गेंदा के फूल का इस्तेमाल स्किन की रंगत में निखार लाने के लिए किया जा सकता है।
इस फूल का मास्क लगाने से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है। गेंदे में प्राकृतिक रूप से एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को क्लीन करने में मदद करते हैं और इंफेक्शन से बचाव करते हैं। गेंदे के फूल का इस्तेमाल आप स्किन टोनर के रूप में भी कर सकते हैं।
ये फूल स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इस फूल का इस्तेमाल अगर टोनर बनाकर किया जाए तो डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है। सर्दी में स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए आप गेंदे के फूल का इस्तेमाल उसका फेस मास्क बनाकर करें। आइए जानते हैं कि गेंदे के फूल का फेस मास्क कैसे तैयार करें।
गेंदे के फूल का फेस मास्क कैसे तैयार करें
सामग्री
गेंदा का फूल
जैतून का तेल
गेंदे के फूल का मास्क कैसे तैयार करें
गेंदे के फूल का मास्क तैयार करने के लिए आप गेंदे के फूल को सुखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर का मास्क बनाने के लिए आप इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इस मास्क को चेहर पर लगाने से स्किन ग्लो करेगी और स्किन की रंगत में निखार आएगा। इस पेस्ट को आप घर में स्टोर भी कर सकते हैं। इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें स्किन की रंगत में निखार आएगा।
इस फेस मास्क में मौजूद ऑलिव ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो स्किन की रंगत में निखार लाता है और स्किन को हेल्दी बनाता है। चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर करने में ये तेल जादुई असर करता है।