रक्षाबंधन का त्योहार बेहद करीब है। इस त्योहार पर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी स्किन का ख्याल अभी से रखना शुरु कर दें। स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए कीवी फल बेहद फायदेमंद है। कीवी एक ऐसा फल है जो पोषक तत्वों का खज़ाना है। विटामिन सी,विटामिन ई और विटामिन के से भरपूर ये फल ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
विटामिन सी से भरपूर ये फल स्किन को हेल्दी बनाता है,कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। कीवी का इस्तेमाल फेस पैक बनाकर भी किया जाता है। कीवी का पैक आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन की स्थिति में सुधार लाता है और स्किन के काले धब्बे और हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है।
चेहरे के कील मुहांसों को दूर करने में और स्किन को हाइड्रेट रखने में कीवी का पैक बेहद असरदार साबित होता है। कीवी का पैक चेहरे पर चमक लाता है और स्किन की रंगत में सुधार लाता है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है। हम आपको कीवी फेस पैक की कुछ रेसिपी के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने घर में ही आज़मा सकते हैं।
कीवी और शहद का फेस पैक
सामग्री:
1 पका हुआ कीवी
1 बड़ा चम्मच शहद
कीवी और शहद का पैक कैसे तैयार करें
एक कटोरे में कीवी फल को तब तक मैश करें जबतक की वो चिकना नहीं हो जाए। अब इसमें शहद को अच्छी तरह से मिक्स करें। तैयार मास्क को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं और लगा रहने दें। ये फेस पैक चेहरे पर चमक लाएगा और चेहरा खूबसूरत दिखेगा। ग्लोइंग स्किन के लिए कीवी का इस्तेमाल आप दही के साथ भी कर सकती हैं।
कीवी और दही का फेस पैक
सामग्री:
1 पका हुआ कीवी फल
1 बड़ा चम्मच दही
कीवी का फेस पैक कैसे तैयार करें
एक कीवी फ्रूट लें और उसे मिक्सर में डालकर अच्छे से मैश कर लें। अब इस पेस्ट को एक बर्तन में निकालें। कीवी को चिकना होने तक मैश करें और इसमें दही को अच्छी तरह से मिक्स करें। तैयार मास्क को चेहरे से लेकर गर्दन तक 15-20 मिनट तक लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस मास्क को लगाने से चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखेगा।