उम्र बढ़ने पर चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन दिखना एक नेचुरल प्रोसेस है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती रहती है शरीर की इलास्टिन, प्रोटीन और कोलेजन का उत्पादन करने की क्षमता कम होती रहती है। प्रोटीन और कोलेजन का कम उत्पादन स्किन को पतला कर देता है। स्किन पतली होने की वजह से स्किन वातारण में मौजूद हानिकारक चीजों से खुद का बचाव नहीं कर पाती। कुछ लोगों की स्किन इतनी ज्यादा सेंसिटिव होती है कि कम उम्र में ही उनके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं।
चेहरे पर दाग-घब्बे और झुर्रियां चेहरे की सारी खूबसूरती को आधा कर देती हैं। चेहरे की इम खामियों को छुपाने के लिए ज्यादातर लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जिसका कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। अत्याधिक कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से चेहरे का बचाव करने के लिए चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल बेस्ट ऑपशन है।
चेहरे की बर्फ से मसाज करने से चेहरे की फाइन लाइन और झुर्रियां दूर होती है और आप हमेशा जवान और खूबसूरत भी दिखते हैं। आइए जानते हैं कि चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से चेहरे को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
चेहरे पर ग्लो लाती है बर्फ की मसाज:
चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो बर्फ से चेहरे की मसाज करें। चेहरे पर बर्फ की मसाज करने के लिए एक बर्फ के टुकड़े को प्लास्टिक बैग में लपेटे और उससे चेहरे की दो से तीन मिनट तक मसाज करें। चेहरे पर रोजाना बर्फ की मसाज करने से पसीना कंट्रोल रहेगा और चेहरे पर चमक आएगी।
मुहांसों को दूर करती है बर्फ की मसाज:
बर्फ की मसाज करने से चेहरे के मुहांसे दूर होते हैं। बर्फ की मसाज करने के लिए आप चेहरे को वॉश करें और उसके बाद चेहरे पर दो से तीन मिनट तक बर्फ से मसाज करें। चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से मुहांसों की समस्या दूर होती है और स्किन पर निखार आता है।
बर्फ की मसाज से झुर्रियां कंट्रोल होती है:
चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है। रोजाना दिन में एक बार बर्फ से चेहरे की मसाज करने से चुर्रियां दूर होती है।
डार्क सर्कल्स से मिलती है निजात:
रोजाना बर्फ की सिकाई करने से डार्क सर्कल्स से निजात मिलती है। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप गुलाब जल और खीरे के रस को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करें स्किन को फायदा होगा।