Hyaluronic Acid:हयालूरोनिक एसिड जिसका इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है। ये हमारी स्किन के ऊतकों और अन्य संयोजी ऊतकों (connective tissues)में नैचुरल रूप से मौजूद होता है। इसकी मुख्य भूमिका ऊतक को लुब्रिकेट करना है, क्योंकि यह पानी को ऑब्जर्ब करता है। आप जानते हैं कि इसका एक चौथाई चम्मच तीन लीटर पानी के बराबर है।
नैचुरल हाइलूरोनिक एसिड सेल की मरम्मत (cell repair)करता है और सेलुलर प्रसार (cellular proliferation)में मदद करता है। ये घाव को भरता है और जोड़ों की सूजन को कम करता है। ज्वाइंट ऑस्टियोआर्थराइटिस और स्किन की समस्याओं जैसे चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल स्किन की खूबसूरती बनाए रखता है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी त्वचा में कोलेजन और हयाल्यूरोनिक एसिड की कमी होने लगती है जिसकी वजह से स्किन रूखी और बेजान होने लगती है। कॉस्मेटिक प्रोड्क्ट जैसे क्रीम, सीरम, जेल, लोशन में हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल बेहद किया जाता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। आइए जानते हैं कि हयालूरोनिक एसिड से स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं और कैसे इसका इस्तेमाल करें।
किस उम्र के लोग इसका उपयोग कर सकते हैं: (EVERY AGE GROUP CAN USE IT)
Hyaluronic एसिड 25-30 साल की महिलाएं अपनी स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल कर सकती हैं। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। अपनी स्किन के मुताबिक आप दिन में इसे एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 30-40 साल की उम्र की महिलाएं हयालूरोनिक एसिड सीरम या क्रीम के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
Hyaluronic एसिड स्किन को कौन-कौन से फायदे पहुंचाता है।
- तेज धूप और बढ़ता प्रदूषण स्किन के रंग को प्रभावित करता है। ऐसे में स्किन पर रेडनेस बढ़ने लगती है। स्किन की रेडनेस को दूर करने के लिए Hyaluronic एसिड बेहद असदार साबित होता है।
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है और स्किन में लचीलापन आता है। ये स्किन में गहराई से पहुंच कर स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है।
- इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन हाईड्रेट रहती है। ये स्किन की गहराई से सफाई करता है और स्किन में नमी को लॉक करता है।
- रोजाना स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी रहती है। हयालूरोनिक एसिड त्वचा के खुरदरेपन को दूर करके स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
