ऑयली स्किन के लोगों को अपनी स्किन का बेहद ख्याल रखने की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन सबसे ज्यादा परेशान करती है। ऑयली स्किन के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं जैसे डाइट में वसा का अधिक सेवन करना, हॉर्मोन्स में उतार-चढ़ाव होना और तनाव की वजह से भी स्किन ऑयली रहती है। युवाओं की स्किन ज्यादा ऑयली रहती है। ऑयली स्किन का ध्यान नहीं रखा जाए तो स्किन पर दाने और मुहांसों की परेशानी होने लगती है।

ऑयली स्किन की रोज़ाना सफाई करना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन के लोग स्किन की सफाई करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें। क्लींजर स्किन की गहराई तक सफाई करता है और स्किन पर होने वाले मुहांसों और फोड़े- फुंसियों से भी निजात दिलाता है। बाजार में मौजूद कैमिकल बेस क्लींजर का स्किन पर इस्तेमाल करने से उसके साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है।

आपकी भी ऑयली स्किन हैं और आप चेहरे की सफाई करना चाहती हैं तो घर में ही दूध का क्लींजर तैयार करें। आइए जानते हैं कि घर में दूध का क्लींजर कैसे तैयार करें और उसके स्किन को कौन-कौन से फायदे पहुंच सकते हैं।

दूध के क्लींजर के स्किन को फायदे: दूध स्किन के लिए एक बेस्ट क्लींजर है। दूध में विटामिन A विटामिन K मौजूद होता हैं। दूध चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी गंदगी आसानी से रिमूव करता है। गर्मी में ऑयली स्किन पर गंदगी दूर करने के लिए और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए दूध का क्लींजर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और शाइनी रहेगी। दूध में मौजूद एंजाइम चेहरे को साफ करेंगे, स्किन को टोन और एक्सफोलिएट करते हैं।

आइए जानते हैं कि दूध का क्लींजर कैसे तैयार करें।

सामग्री:

  • 3-4 चम्मच कच्चा दूध,
  • एक चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर
  • कॉटन बॉल

क्लींजर बनाने की विधि: दूध और संतरे के छिलकों का क्लींजर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच कच्चा दूध लें। संतरे के छिलकों को 2-3 दिन धूप में रखकर सुखा दें और उन्हें मिक्सर में पीस कर उसका पाउडर तैयार करें। अब दूध में एक चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर डालें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें आपका फेस क्लींजर तैयार है। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप रोजाना अपने चेहरे पर क्लींजर के तौर पर करें आपका चेहरा क्लीन रहेगा और चेहरे के मुहांसों से मुक्ति मिलेगी।