सर्दी में स्किन की समस्याओं में ड्राई स्किन सबसे बड़ी मुश्किल है। ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए मार्किट में बहुत बड़ा बाजार खुला है। बड़ी-बड़ी कंपनियां एक से बढ़ कर एक केमिकल प्रोडक्ट को लॉच कर रही हैं। ज्यादातर केमिकल बेस्ड प्रोड्क्ट बहुत महंगे होते हैं और उनका स्किन पर भी लम्बे समय तक कुछ खास असर नहीं दिखता। स्किन स्पेशलिस्ट की माने तो स्किन की बेहतर केयर के लिए पानी का अधिक सेवन और हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। स्किन केयर के लिए कुछ नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन की रंगत में निखार ला सकता है और स्किन की केयर भी कर सकता है।
ग्लिसरीन एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है जो सर्दी में स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए, स्किन पर होने वाली खुजली को दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। ग्लिसरीन एक चिपचिपा तरल पदार्थ है जो स्वाद में मीठा होता है। ग्लिसरीन बैकबोन लिपिड्स में पाया जाता है जिसे ग्लिसराइड्स कहा जाता है।
ग्लिसरीन में रोगाणुरोधी और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन पर होने वाले घाव और जलन का उपचार करने में असरदार साबित होते हैं। ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई स्किन केयर प्रोडक्ट को बनाने में किया जाता है। ग्लिसरीन स्किन पर मलहम की तरह असर करती है। अगर सर्दी में इसका इस्तेमाल 3 तरीकों से किया जाए तो सर्दी में होने वाली स्किन की परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। आइए जानते हैं कि सर्दी में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें।
मॉइस्चराइजर के रूप में ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल
आप सर्दी में ग्लिसरीन का इस्तेमाल मॉइस्चराइज़र के रूप में करना चाहते हैं तो आप उसे रोज़ वाटर के साथ इसका इस्तेमाल करें। याद रखें कि चेहरे पर सीधे ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि यह गाढ़ा होती है। यह स्किन पर धूल को आकर्षित करती है जिससे स्किन पर मुंहासे और दाने हो सकते हैं। मॉइश्चराइजर के रूप में इसे चेहरे पर लगाने से पहले इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पतला कर लें फिर इसका इस्तेमाल करें।
ब्लैक हेड्स हटाने के लिए इस तरह लगाएं ग्लिसरीन
ब्लैकहेड्स चेहरे पर बेहद खराब दिखते हैं। इन्हें हटाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। ग्लिसरीन ब्लैकहेड्स पर भी असर करती है। ब्लैकहैड हटाने के लिए आप ग्लिसरीन का उपयोग मुल्तानी मिट्टी और बादाम के साथ कर सकते हैं। एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें चार बादाम दरदरा पीस कर उसमें मिलाएं। अब इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। ग्लिसरीन का ये स्क्रब ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाएगा।
क्लींजर के रूप में करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल
ग्लिसरीन को आप क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्लींजिंग मिल्क सॉल्वैंट्स के रूप में काम कर सकता है जिसे लोग आमतौर पर इस्तेमाल करते हैं। आप ग्लिसरीन को क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तीन चम्मच दूध में एक चम्मच ग्लिसरीन को मिलाएं और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं बेहतरीन क्लींजर का करेगा काम।