गर्मी के मौसम में स्किन की कई समस्याएं परेशान करने लगती है। कुछ देर तक धूप में रहने से स्किन डल और टैनिंग दिखने लगती है। कुछ देर धूप में निकलने से चेहरा सुर्ख और ड्राई दिखता है और चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। इस मौसम में गर्मी से स्किन की हिफाजत करना बेहद जरूरी है। स्किन की केयर करने के लिए गर्मी में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बेस्ट है।
एलोवेरा जेल में 98% पानी होता है जिसकी वजह से स्किन मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रहती है। एलोवेरा सनबर्न और रैशेज पर कूलिंग इफेक्ट छोड़ता है। नियमित रूप से जेल का उपयोग करने से स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत दिखती है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन केयर के लिए बेहतरीन नेचुरल ट्रीटमेंट है। गर्मी में एलोवेरा से स्किन की कई समस्याओं जैसे दाद, खुजली, एलर्जी और त्वचा की ड्राईनेस का उपचार होता है।
एलोवेरा जेल के स्किन को फायदे: एलोवेरा स्किन में निखार लाने के लिए बेहतरीन औषधी है। यह स्किन के मुहांसे, ड्राई स्किन, झुर्रियां, दाग धब्बों को दूर करने में बेहद असरदार है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि एलोवेरा का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। गर्मी में एलोवेरा का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन कूल रहती है। आइए जानते हैं कि एलोवेरा जेल गर्मी में कैसे स्किन के लिए वरदान हैं।
स्किन को कूल रखती है ये जेल: एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन को कूल रखती है। स्किन बर्न होने पर जेल का इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक मिलती है।
स्किन की सूजन को कम करती है: एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन पर होने वाली सूजन और दर्द को कम करती है। ये जेल स्किन पर चोट के निशानों को दूर करने में बेहद असरदार है।
सनबर्न से स्किन का करती है बचाव: एलोवेरा जेल सनबर्न और रैशेज पर कूलिंग इफेक्ट छोड़ती है। गर्मी के दिनों में स्किन को सूरज की हानिकारक किरणें नुकसान पहुंचाती हैं ऐसे में ये जेल सूरज से स्किन का बचाव करती है।
चेहरे की झुर्रियों से बचाव के लिए एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल: चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं। जेल को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करके सुखा लें और उसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाएं। कुछ देर इस जेल को चेहरे पर लगाकर चेहरे को वॉश कर लें आपके चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी।