खूबसूरत और साफ चेहरा हर इंसान का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। बढ़ता प्रदूषण,धूल मिट्टी,गर्म हवाएं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल चेहरे की सारी खूबसूरती को छीन लेता है। तनाव भी चेहर की सारी रंगत को बिगाड़ देता है। चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ना सिर्फ हेल्दी डाइट जरूरी है बल्कि चेहरे की साफ-सफाई और केयर भी जरूरी है। चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रोजाना 8 घंटे की नींद, योगा और मेडीटेशन जरूरी है।
बरसात के मौसम में स्किन बेहद चिपचिपी हो जाती है। इस मौसम में पसीना बहुत आता है जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स और दाग भी होने लगते हैं। ऐसे में चेहरे का सारा ग्लो जाने लगता है। चेहरे का नैचुरल ग्लो पाने के लिए चेहरे की देखभाल करना जरूरी है।
कुछ नैचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। बादाम का तेल चेहरे पर जादुई असर करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे के दाग धब्बों और डल स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बादाम का तेल स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल स्किन पर कब और कैसे करें।
बादाम का तेल लगाने के स्किन को फायदे
बादाम का तेल विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता हैं जो स्किन को पोषण देता है और स्किन को हेल्दी बनाता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन में एजिंग स्पीड कम होती है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से फाइन लाइन कंट्रोल रहती है और स्किन में चमक आती है। ये ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। रोजाना रात को सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करने से स्किन में नेचुरली ग्लो आता है। ये तेल स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करता है।
बादाम का तेल स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें
रात को सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करने से स्किन में नैचुरल तरीके से निखार आता है। रात में सोने से पहले बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने के लिए आप इस तेल की कुछ बूंदों को हाथों की हथेलियों पर लें और हथेलियों को आपस में रगड़ें ताकि तेल हल्का गर्म हो जाए। अब इस तेल को पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की माथे से लेकर ठोड़ी तक मसाज करें। इस तेल से मसाज करने से स्किन में निखार आएगा और स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होंगे।