सर्दी में स्किन की सबसे बड़ी समस्या है ड्राईनेस। स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तरह-तरह की ऑयली क्रीम लगाते हैं, जिसे लगाने के बाद चेहरा ऑयली और रंग डार्क दिखने लगता है। इन क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन पर ब्लैक हैड्स और मुहांसे अलग परेशान करते हैं। इस क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद जब तक चेहरा वॉश नहीं करें तो क्रीम का असर दिखता है उसके बाद फिर से चेहरा वही सूखा पापड़ बनने लगता है।

आप भी सर्दी में स्किन पर होने वाली इस समस्या से परेशान हैं साथ ही स्किन से जाता हुआ ग्लो आपकी रंगत को फीका कर रहा है तो कुछ देसी नुस्खों का इस्तेमाल करें। बादाम का तेल एक ऐसा नैचुरल ऑयल है जो स्किन पर जादुई असर करता है। बादाम का तेल सर्दी में स्किन को मॉइश्चराइज करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है।

बादाम का तेल पोषक तत्वों का पावर हाउस है जिसमें प्रोटीन, विटामिन E, कॉपर, फास्फोरस और मैग्नीशियम मौजूद होता है जो सेहत से लेकर स्किन तक के लिए फायदेमंद है। स्किन की कमियों को दूर करने के लिए और स्किन की रंगत में निखार लाने के लिए बादाम का तेल बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि बादाम का तेल कैसे स्किन की रंगत में निखार लाता है और स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

स्किन को कैसे मॉइश्चराइज करता है बादाम का तेल

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता हैं जो स्किन पर बढ़ती उम्र के असर को कम करता हैं। स्किन पर एजिंग स्पीड स्लों करने में ये तेल जादुई असर करता है। चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों को दूर करने में ये तेल बेहद असरदार साबित होता है। स्किन पर इस तेल का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन जवान दिखती है। रोजाना रात को सोने से पहले 2-4 बूंदें बादाम के तेल की लगाने से स्किन सुबह सॉफ्ट और शाइनी दिखती है। आप चाहें तो मॉइस्चराइजर में भी बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगा सकते हैं।

बादाम के तेल का इस्तेमाल सर्दी में कैसे करें

  • रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं और फिर चेहरे की मसाज करें। सोने से पहले बादाम का तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और चेहरा निखरा हुआ नजर आएगा।
  • बादाम के तेल का इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में करें। एक कटोरी में आप बादाम के तेल की तीन-चार बूंदें डाल लें और उसमें एक चम्मच बेसन डालें और उसमें चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा शहद मिलाएं। तीनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं चेहरा निखरा-निखरा और खूबसूरत दिखेगा।
  • मेकअप रिमूव करने के लिए करें बादाम के तेल का इस्तेमाल। सर्दी में मेकअप चेहरे से उतारने के बाद चेहरा ड्राई दिखने लगता है ऐसे में आप मेकअप उतारने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें तो आपकी स्किन स्मूथ और हेल्दी रहेगी और ड्राईनेस भी दूर होगी।