मौसम का जितना असर स्किन पर देखने को मिलता है उतना ही असर बालों पर भी देखने को मिलता है। तेज गर्मी, गर्म हवाएं और बढ़ता पॉल्यूशन बालों से सारा मॉइश्चर छीन लेता है, ऐसे में बाल रूखे और बजान होकर टूटने लगते हैं। लगातार हेयर फॉल होने से बालों की ग्रोथ कम होने लगती है और बालों में गंजापन दिखने लगता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए, साथ ही हेयर फॉल को रोकने के लिए बालों को पोषण देना बेहद जरूरी है। बालों को पोषण देने के लिए जैतून का तेल बेहद असरदार साबित होता है।

ऑलिव ऑयल में मौजूद ओलयूरोपिन (Oleuropein)बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बेहद असरदार है। ये तेल बालों को मॉइश्चर देता है और बालों को हेल्दी बनाता है। आइए जानते हैं कि इस तेल की मसाज करने से बालों को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है: फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर जैतून का तेल हेयर फॉल को रोककर बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। रोजाना बालों में इसकी मसाज करने से हेयर फॉल को रोका जा सकता है।

बालों को काला घना और मजबूत बनाता है: ऑलिव ऑयल से बालों की मसाज करने से बालों का फ्री-रेडिकल्स से बचाव होता है। इससे बाल काले और घने बनते हैं। अगर बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो इस तेल से मसाज करें बाल काले रहेंगे।

स्प्लिट एंड्स हेयर से छुटकारा दिलाता है: दो मुंहे बालों से परेशान है तो जैतून का तेल लगाएं। बालों में शैंपू करने से दो घंटे पहले इस तेल से मसाज करें और फिर शैंपू करें आपको दो मुंहे बालों से निजात मिलेगी।

जैतून के तेल से बालों की मसाज कैसे करें।

  • सबसे पहले किसी कटोरी में जैतून का तेल लें और उसे गर्म कर लें।
  • तेल गुनगुना होने पर उंगलियों से स्कैल्प पर तेल की मसाज करें।
  • याद रखें कि मसाज करने के लिए हथेलियों का इस्तेमाल नहीं करें वरना बाल ज्यादा टूटने का डर रहता है।
  • बालों में मसाज करने के बाद बालों में आधा घंटे तक तेल को लगा रहने दें फिर माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें।
  • दो हफ्तों तक बालों पर मसाज करने से बालों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।