मौसम बदलने का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। बारिश के मौसम में बाल अक्सर गीले, चिपचिपे रहते हैं और जल्दी टूटते हैं। हेयर फॉल से बचने के लिए अक्सर हम कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। तरह-तरह के कंडीशनर और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी हमें बालों की परेशानियों से मुक्ति नहीं मिलती है।
मानसून के दौरान नमी स्कैल्प को ऑयली बना देती है। बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए हम बालों को एक से अधिक बार वॉश करते हैं। बालों को ज्यादा वॉश करने से बालों का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। नेचुरल ऑयल कम होने से बाल बेजान होकर जल्दी टूटने लगते हैं। आप भी इस मौसम में चिप-चिपे बालों से परेशान हैं तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बजाए आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं।
आंवला, शिकाकाई और मेथी ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जो बालों पर जादुई असर करती हैं। इन जड़ी बूटियों से तैयार आयुर्वेदिक हेयर मास्क बालों का चिप-चिपापन दूर करेगा, और हेयर फॉल से बचाव करेगा। इस आयुर्वेदिक हेयर मास्क से बाल स्ट्रॉन्ग, काले और घने बनेंगे। बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए आंवला, शिकाकाई और मेथी का मास्क बेहद असरदार है। आइए जानते हैं कि इस मास्क को बालों पर लगाने से बालों को कौन-कौन से फायदे होंगे और उस मास्क को कैसे तैयार करें।
आयुर्वेदिक हेयर मास्क के फायदे: पोषक तत्वों से भरपूर शिकाकाई बालों को अंदर तक पोषण देता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। आप हेयर फॉल और डैंड्रफ से परेशान हैं तो शिकाकाई का बालों पर इस्तेमाल करें। शिकाकाई बालों को नेचुरल चमक देगा और बालों को हेल्दी बनाएगा।
विटामिन सी और फैटी एसिड से भरपूर आंवला हेयर फॉल से निजात दिलाएगा। मास्क में मौजूद दही स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करेगी। बरसात में स्कैल्प पर होने वाली खुजली, फोड़े फुनसी और डैंड्रफ से निजात दिलाती है। आइए जानते हैं कि मास्क कैसे तैयार करें।
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच शिकाकाई पाउडर
2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर
1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर
दही 1-2 चम्मच
एक नींबू का रस
आयुर्वेदिक मास्क को कैसे तैयार करें: इस मास्क को बनाने के लिए आंवला और शिकाकाई को रात में कढ़ाई में भीगो दें। ध्यान रखें कि पानी एक गिलास से ज्यादा नहीं डालें। इस दोनों जड़ी बूटियों को रात भर भीगने दें। सुबह उठकर इसमें दो चम्मच दही और नींबू का रस मिलाएं। तैयार पेस्ट को एक घंटे के लिए मिक्स करके ऐसे ही छोड़ दें।
एक घंटे बाद इसे बालों पर लगाएं और अच्छे से बालों की मसाज करें। एक घंटे बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में एक से दो बार बालों पर इन जड़ी बूटियों को लगाने से बालों की परेशानियां दूर होंगी।