Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान के पाक माह का आखिरी जुमा बेहद खास होता है। इस साल रमजान का अलविदा जुमा 28 मार्च 2025 को है। ऐसा बताया जाता है कि जमात-उल-विदा (jamat ul vida alvida) यानी आखिरी जुमे (ramadan akhiri juma) पर इबादत करने से कई गुना ज्यादा सवाब मिलता है। इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज होती है। इसमें अमन-चैन के लिए दुआ मांगी जाती है। रोजेदार पूरी शिद्दत से एक साथ मिलकर नमाज पढ़ने पहुंचते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को मुबारक संदेश भी भेजते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास संदेश ( Shayaris, GIF Greetings, WhatsApp Wishes) लेकर आए हैं।
हवा की खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान!
अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका,
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम, यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
माह-ए-रमजान 2025 का आखिरी जुम्मा मुबारक!
फलक से रहमत बरसेगी,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुमा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी,
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक!