Alum with toothpaste: कुछ चीजों की सफाई को लेकर हम हमेशा परेशान रहते हैं और घरेलू उपायों को खोजते रहते हैं। ऐसे में एक एक्टिव इंग्रीडिएंट है फिटकरी और फिर टूथपेस्ट जो कि आपकी कई समस्याओं को कम कर सकता है। ये दोनों मिलकर एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट की तरह काम करते हैं और फिर दाग-धब्बों को हटाने में कारगर तरीके से मदद करते हैं। इसके अलावा इन दोनों का इस्तेमाल कई चीजों की सफाई में मदद कर सकता है। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से। तो आइए जानते हैं फिटकरी में टूथपेस्ट मिलाकर लगाने से क्या होता है?

फिटकरी में टूथपेस्ट मिलाकर लगाने से क्या होता है?

पीले दांतों को चमका सकते हैं फिटकरी और टूथपेस्ट

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप फिटकरी और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही दांतों पर जमा पीले दाग को साफ करने और फिर प्लाक को हटाने में कारगर तरीके से काम करते हैं। तो आपको करना ये है कि फिटकरी को पीस लें और फिर पाउडर बना लें। अब जब आप ब्रश करने जा रहे हों तो ब्रश पर टूथपेस्ट डालें और फिर फिटकरी डालकर दांतों की सफाई करें।

काली गर्दन साफ कर सकते हैं फिटकरी और टूथपेस्ट

काली गर्दन साफ करने के लिए आपको करना ये है कि फिटकरी और टूथपेस्ट दोनों को मिलाकर गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक गीले कपड़े से हटा लें। आप पाएं कि आपकी गर्दन साफ और चमकती हुई नजर आएगी। इसके बाद कोई मॉइस्चराइजर लगा लें। इस तरह से आप हफ्ते में ये काम 2 दिन कर सकते हैं।

काली कोहनी साफ कर सकते हैं फिटकरी और टूथपेस्ट

काली कोहनी की सफाई के लिए आपको करना ये है कि फिटकरी और टूथपेस्ट दोनों को मिला लें। चाहें तो आप इसमें कॉफी या फिर एलोवेरा भी मिला सकते हैं। फिर आपको ये पैक काली कोहनी पर लगाना है और फिर छोड़ देना है। लगभग इसके बाद गीले कपड़े से कोहनी को साफ कर लें। इस तरह से कोहनी साफ हो जाएगी।

शरीर के दाग धब्बे हटाने में मददगार

शरीर के दाग धब्बे हटाने में फिटकरी और टूथपेस्ट दोनों ही कारगर तरीके से काम करते हैं। तो आपको करना ये है कि एलोवेरा जेल लें, इसमें फिटकरी पाउडर और टूथपेस्ट मिला लें। सबको मिलाने के बाद दाग-धब्बों पर लगाएं और फिर स्क्रब करके साफ कर लें। इससे डेड सेल्स साफ हो जाते हैं और फिर शरीर पर जमा गंदगी भी साफ हो जाती है। आगे जानते हैं लकड़ी के दरवाजे की साफ सफाई के लिए कौन सा तेल का प्रयोग करना चाहिए?