अक्सर आपने ये खुद भी नोटिस किया होगा कि शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स ज्यादा देखे जाते हैं। नाक के आस-पास तो ये दिक्कत कुछ ज्यादा ही देखी जाती है। पर कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, ब्लैकहेड्स एक सामान्य प्रकार के मुंहासे हैं जो तब विकसित होते हैं जब आपकी नाक पर बालों के रोम अतिरिक्त तेल, मलबे, बैक्टीरिया या मृत त्वचा कोशिकाओं से भर जाते हैं। नाक के कोनों में और इनके आस-पास नमी जमा होने की जगह ज्यादा होती है। ऐसे में यहां सीबम ज्यादा निकलता है, स्किन ऑयली रहती है और त्वचा पर गंदगी जमा होने लगती है। फिर यही डेड सेल्स स्किन को ब्लॉक करते हैं और ब्लैकहेड्स का कारण (blackhead causes on nose) बनते हैं।

नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस्तेमाल करें पील ऑफ मास्क-Aloe vera peel off mask for blackhead removal

आप एलोवेरा मास्क के जरिए नाक के आस-पास के ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। इसके लिए
-आपको एलोवेरा जेल में थोड़ा सा टमाटर का पेस्ट, सूजी, शहद और फिर मुल्तानी-मिट्टी को मिक्स करना है।
-इसके बाद जब ये गाढ़ा सा नजर आए तो इसे अपने चेहरे पर और खासकर कि नाक के हिस्से पर लगाएं।
-हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
-इसके बाद ठंडे पानी से स्क्रब करते हुए साफ कर लें।

एलोवेरा चारकोल फेस मास्क-Aloe vera peel with charcoal

एलोवेरा चारकोल फेस मास्क भी इस काम में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए पहले एलोवेरा जेल में चारकोल मिला लें और फिर इसे मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर स्क्रब करते हुए चेहरा साफ कर लें। आपको ये काम हफ्ते में 2 बार करना है। इससे आपके नाक के आस-पास जमा डेड सेल्स का भी सफाया हो जाएगा।

नाक पर ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय-How to prevent blackheads at nose

नाक के आस-पास अगर ब्लैकहेड्स को रोकने का सबसे आसान तरीका ये है कि दिन में दो बार चेहरे को धोएं और व्यायाम के बाद उपयुक्त फेसवॉश का उपयोग करें। साथ ही नाम के आस-पास के इलाके को साफ करते रहें और यहां पसीना जमा न होने दें।