गर्मी के दिनों में तेज़ धूप,गर्म हवाएं चेहरे को पसीने से भर देती हैं। पसीना और चेहरे पर मौजूद ऑयल स्किन को पूरी तरह ऑयली बना देता है। गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इस मौसम में बढ़े हुए तापमान के साथ अधिक नमी आती है और स्किन की वसामय ग्रंथियों से तेल उत्पादन में बढ़ोतरी होने लगती है। गर्मी में स्किन से ऑयल का अधिक उत्पादन होने से स्किन पर मैल,गंदगी और ऑयल जमा होने लगता है जिससे स्किन की कई समस्याएं होने लगती है। ऑयली स्किन पर कील मुहांसे बेहद परेशान करते हैं।

इस मौसम में स्किन की साफ-सफाई और ऑयल को कंट्रोल करने के लिए स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करना जरूरी है। बाजार मे मौजूद केमिकल बेस्ड टोनर स्किन की ड्राईनेस को बढ़ा सकते हैं और स्किन की लेयर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। गर्मी में स्किन पोर्स को सही साइज में रखने के लिए और स्किन के ऑयल को कंट्रोल करने के लिए एलोवेरा जेल का नेचुरल टोनर बेहद असरदार साबित होता है।

अगर आपकी स्किन तैलीय है तो आपको हर दिन टोनर का उपयोग करने की आवश्यकता है। ड्राई स्किन के लोग सप्ताह में दो दिन ही टोनर का इस्तेमाल करें। आप भी गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो कॉटन पैड को एलोवेरा जेल से तैयार टोनर में भिगोएं और चेहरे की सफाई करें। आइए जानते हैं कि एलोवेरा जेल का टोनर स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और उसे कैसे तैयार करें।

एलोवेरा जेल के स्किन को फायदे:

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल गर्मी में स्किन पर टॉनिक की तरह काम करता है। एलोवेरा जेल स्किन को कूल रखता है और चेहरे के मुहांसों से निजात दिलाता है। एलोवेरा जेल स्किन की झुर्रियों को दूर करने में बेहद असरदार है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी रखता है और स्किन की समस्याओं को दूर करता है।

गर्मी में ये होममेड टोनर स्किन को फंगस और बैक्टीरिया से बचाता है। इससे स्किन सेफ रहती है। डार्क सर्कल कम करने के लिए और चेहरे की सफाई करने के लिए एलोवेरा जेल का टोनर बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं कि एलोवेरा जेल का टोनर कैसे तैयार करें।

एलोवेरा जेल का टोनर कैसे तैयार करें:

एलोवेरा जेल से टोनर तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा जेल के कुछ गूदेदार पत्ते लें और उसे काट कर उसका गुदा किसी कटोरी में निकाल लें। इस टोनर को बनाने के लिए आप आधा कप एलोवेरा जेल का गूदा लें और आधा कप उसमें गुलाब जल मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें आपका टोनर तैयार है। आप इसे किसी बोतल में भर कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। अगर आप घर से बाहर रहती हैं तो घर आते ही इस टोनर से स्किन को साफ करें। एलोवेरा जेल का टोनर स्किन की रंगत में निखार लाएगा और स्किन की गंदगी को साफ भी करेगा। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से कील मुहांसों से मुक्ति मिलेगी।