गर्मी के मौसम में त्वचा की चमक काफी फीकी पड़ जाती है। दरअसल, पसीना, धूल और प्रदूषण त्वचा की चमक को छीन लेते हैं। ऐसे में कई बार स्किन काफी ड्राई और चिपचिपी हो जाती है। भीषण गर्मी में भी त्वचा को चमकदार, फ्रेश और ग्लोइंग बनाने के लिए आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग करने से त्वचा गर्मी में भी ब्राइट, क्लीन और हेल्दी बनी रहेगी।

नेचुरल क्लीनर है एलोवेरा

गर्मी के मौसम में स्किन चिपचिपाहट और ऑयली हो जाती है। इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और डलनेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसको आप उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं। एलोवेरा से आप नेचुरल तरीके से त्वचा को साफ कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा से गंदगी हटाकर उसे साफ और तरोताजा बनाते हैं।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल का उपयोग

एलोवेरा जेल और गुलाब जल के उपयोग से आप चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और डलनेस जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह फेस मास्क स्किन को ठंडक देगा और फ्रेशनेस बनाए रखेगा।

एलोवेरा और नींबू का मिश्रण

एलोवेरा और नींबू का मिश्रण आप लगा सकते हैं। यह टैनिंग को भी हटाता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं। करीब 10 मिनट तक इसे रखने के बाद आप ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बनी रहेगी।

एलेवेरा आइस क्यूब्स

एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में भरकर फ्रीज कर लें। हर सुबह एक क्यूब से चेहरे की मसाज करें। यह पसीना कम करेगा और पोर्स को टाइट करने में मदद करेगा। आगे पढ़िएः बोर्ड में पास नहीं हुआ आपका बच्चा? इस तरह बढ़ाएं अपने लाल का आत्मविश्वास; फिर से पढ़ाई में लगने लगेगा मन