Alia Bhatt Beauty Tips: आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। गली बॉय फेम ये एक्ट्रेस नए दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी चमकती स्किन और सुंदर मुस्कान से वो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। आलिया भट्ट बहुत ज्यादा मेकअप करने में विश्वास नहीं रखती। अपनी ज्यादातर फिल्मों में भी वो सिंपल और लाइट मेकअप करना ही पसंद करती हैं। अपनी फ्लॉलेस स्किन की देखभाल के लिए आलिया घर में बने फेसवाश का इस्तेमाल करती हैं। आइए जानते हैं कैसे रखती हैं आलिया अपनी त्वचा का ख्याल।
कैसे करती हैं घरेलू फेसवाश का इस्तेमाल: रोज सुबह आलिया अपने चेहरे को फेसवाश से धोती हैं। ‘हर जिंदगी’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जब भी उनके पास समय होता है तो वो पपीते या फिर ऑरेंज पाउडर के साथ शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। 15 मिनट तक उस पैक को चेहरे पर वैसे ही छोड़ने के बाद पानी से धो लेती हैं। फेसवाश करने के बाद आलिया चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं। अपने स्किन को किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचाने के लिए आलिया सिर्फ हर्बल प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं।
हेल्दी स्किन के लिए करती हैं इन तरीकों का भी इस्तेमाल: आलिया भट्ट अपने स्किन की देखभाल बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह करती हैं। ‘एनडीटीवी’ की एक खबर की मानें तो अपने चेहरे के लिए ये एक्ट्रेस मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल करती हैं। साथ ही, सुबह-सुबह अपने चेहरे पर से सूजन हटाने और ताजगी लाने के लिए आलिया अपने चेहरे पर आइस रब करती हैं। इसके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने डाइट में अल्कलाइन खाने को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने की कोशिश करती हैं ताकि शरीर में ज्यादा एसिडिटी न बने। साथ ही साथ वो अधिक मात्रा में पानी भी पीती हैं।
सोने से पहले: ज्यादातर लोग सोने से पहले कई तरह के स्किन प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हैं। आमतौर पर रात को लोग टोनर्स, मॉइश्चराइजर्स और नाइट क्रीम्स लगाकर ही सोते हैं। हालांकि, आलिया भट्ट सोने से पहले इनमें से किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनके अनुसार, रात को चेहरे पर कुछ भी लगाने से स्किन ड्राय हो जाता है। इसलिए वो केवल अपने हर्बल फेसवाश से चेहरा धोकर सोने चले जाती हैं। आलिया कई जगह बिना किसी हिचकिचाहट के अपने नो मेकअप वाले लुक को भी प्रोमोट करती हैं।